मदार गेट पर आज से नो-एन्ट्री
शहर के मुख्य एवं व्यस्ततम बाजार मदार गेट में नए साल से चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
अजमेर।शहर के मुख्य एवं व्यस्ततम बाजार मदार गेट में नए साल से चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अब शहरवासी इत्मिनान से बाजार में खरीदारी कर सकेंगे। गुरुवार सुबह यातायात पुलिस और अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रयास से मदारगेट के व्यापारियों ने भी इस पर सहमति दे दी। शुक्रवार सुबह से मदार गेट में चौपहिया वाहन की नो-एन्ट्री व्यवस्था लागू होगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अवनीश शर्मा ने बताया कि नए साल में व्यापारियों की पहल पर यातायात पुलिस की मदद से मदार गेट बाजार में सुबह 8 से रात 9 बजे तक नो-एन्ट्री रहेगी। व्यवस्था के तहत गांधी भवन चौराहे और क्लॉक टावर थाने के पास से चार पहिया वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यहां दोनों छोर पर यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। व्यवस्था से शहर के प्रमुख मदार गेट बाजार में अब लोग सहूलियत से खरीदारी कर सकेंगे।
अब नहीं होगी रेलमपेल
गुरुवार को एसपी नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मदारगेट व कवंडसपुरा के व्यापारियों की बैठक हुई। पुलिस उप पुलिस अधीक्षक यातायात अदिति कांवट, वृताधिकारी उत्तर राजेश मीणा, क्लाक टावर थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह, कोतवाली थानाधिकारी सुरेश सोनी, यातायात निरीक्षक टोलाराम, महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, नरेश छाबड़ा, किशोर टेकवानी, कमल अभिचन्दानी, दिलीप सामनानी सहित मदार गेट, कवंडसपुरा बाजार के व्यापारी मौजूद थे। व्यापारियों ने बाजार में होने वाली वाहनों की रेलमपेल से बचने के लिए चौपहिया वाहन पर नो-एन्ट्री पर सहमति दी।
आवश्यक सेवा का राहत
समस्त व्यापारिक मण्डलों ने गांधी भवन चौराहा से मदार गेट की तरफ , क्लाक टावर से मदार गेट की तरफ , कवंडसपुरा से मदार गेट की तरफ , चौपहिया वाहनों को आवाजाही पर रोक लगाने पर सहमति दी। यह व्यवस्था सुबह 8 से रात 9 बजे तक लागू रहेगी। वहीं आवश्यक सेवाओं को राहत दी गई है।
Hindi News / Ajmer / मदार गेट पर आज से नो-एन्ट्री