scriptVideo: बैठै पगार नहीं दे सकते ..इसलिए गुजरात से पलायन कर पैदल पहुंचने को मजबूर युवा | lockdown effect news in ajmer | Patrika News
अजमेर

Video: बैठै पगार नहीं दे सकते ..इसलिए गुजरात से पलायन कर पैदल पहुंचने को मजबूर युवा

लॉक डाउन का असर – लॉग डाउन के कारण फैक्ट्री मालिकों ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया।

अजमेरMar 28, 2020 / 10:37 am

Preeti

Video : बैठै पगार नहीं दे सकते ..इसलिए गुजरात से पलायन कर पैदल राजस्थान पहुंचने को मजबूर युवा

Video : बैठै पगार नहीं दे सकते ..इसलिए गुजरात से पलायन कर पैदल राजस्थान पहुंचने को मजबूर युवा



अजमेर .लॉक डाउन के चलते इन दिनों कई युवा गुजरात से पलायन कर पैदल ही राजस्थान आते हुए देखे जा रहे हैं। शुक्रवार को भी 10-20 के झुंड में ऐसे कई युवक अजमेर से निकलते हुए देखे गए। उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे अमदाबाद से आए हैं और सुजानगढ़ जा रहे हैं । लॉग डाउन के कारण फैक्ट्री मालिकों ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया। बीच में कहीं पर लिफ्ट मिल गई तो ठीक वरना वह पैदल ही चलकर सुजानगढ़ तक पहुंच जाएंगे। यह युवक 3 दिन पहले अहमदाबाद से निकले है।
यह भी पढ़ें

Video ; गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती …….आस्था के साथ सुरक्षा भी है जरूरी


इसी तरह एक दल में शामिल युवकों ने बताया कि वे नागौर जिले के रहने वाले है।ं फैक्ट्री मालिकों ने साफ कह दिया कि बैठे पगार नहीं दे सकते। राशन की दुकानें बंद हो गई हैं। ऐसे में पलायन को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वे राजस्थान की सीमा तक तो लिफ्ट लेकर आ गए लेकिन राजस्थान आने के बाद उन्हें पैदल ही चलना पड़ा ।अजमेर में उन्हें कलेक्ट भेजा गया वहां किसी ने कहा कि आगे भी पैदल ही जाना पड़ेगा।

Hindi News / Ajmer / Video: बैठै पगार नहीं दे सकते ..इसलिए गुजरात से पलायन कर पैदल पहुंचने को मजबूर युवा

ट्रेंडिंग वीडियो