100 लोग रख चुके हैं पक्ष पालबीसला वैकल्पिक मार्ग से प्रभावित 100 लोग अपना पक्ष एडीए में रख चुकी है। हालांकि प्राधिकरण ने 62 लोगों को ही प्रभावित माना है। खातेदारों की मांग पर एडीए ने सड़क की चौड़ाई 60 फुट रखने पर व बदले में प्राधिकरण की विजयाराजे योजना में भूमि दिए जाने पर कई खातेदारों ने सहमति दी। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत पुन: सर्वे करवाया गया। नवीन मानचित्र के अनुसार एंव खसरा नम्बर के अनुसार कुल भूमि 28328.640 वर्गमीटर रही जिसमें 2080.29 वर्गमीटर निर्मित मकानों की भूमि सम्मलित है। जिसमें से एडीए स्वामित्व की भूमि 576.70 वर्गमीटर है। प्रस्तुत सर्व में 13 मकान निर्मित हैं इसमें 19 परिवार निवास कर रहे है। प्राधिकरण ने पिछले महीनें इन परिवारों को वार्ता के लिए बुलाया तथा उन्हें उनके भवनों के बदले प्राधिकरण की योजनाओं में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों के प्रस्ताव दिए गए लेकिन उन्होनें असहमति व्यक्ति की। असहमति के कारण आपसी वार्ता से भूमि प्राप्त करना संभव नहीं है। इसलिए अब भूमि अवाप्त कर सड़क बनाई जाएगी।
यह होगा फायदा शहर में स्टेशन रोड के समानान्तर वैकल्पिक मार्ग होने से Ÿरीनगर रोड, मदार, नसीराबाद रोड, मदार, आदर्श नगर आदि क्षेत्र के लोगों को अनावश्यक स्टेशन रोड पर नहीं आना पड़ेगा। इस क्षेत्र रेलयात्री भी रेलवे के सैकेंड एन्ट्री गेट का उपयोग कर सकेंगे। स्टेशन रोड पर यातायात का दबाव कम होगा। पालबीचला क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए चौड़ी सड़क मिलेगी।