रेलवे का कहना है कि जब दोबार बिहार की स्पेशल ट्रेन चलेगी तो इन्हें भेजा जाएगा। रेलवे ने सोमवार को भी बिहार की स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही थी लेकिन ट्रेन नहीं चलने से मजदूरों को रवाना नहीं किया जा सका। गौरतलब कि अजमेर के विभिन्न शेल्टर होम में 248 बिहारी प्रवासी श्रमिक रहे रहें। इन्हें बिहार भेजा जाना है। जबकि यूपी व एमपी के मजूदरों को भेजा जा चुका है।
तीन बार तय किया किराया व स्टेशन रेलवे ने जयपुर से बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन का किराया व स्टेशन मंगलवार को तीन बार तय किया। पहले बताया गया कि ट्रेन पटना जा रही है और एक व्यक्ति का किराया 390 रुपए होगा। एडीआरएम ने दूसरी बार जानकारी दी कि ट्रेन अब दानापुर जाएगी और किराया 525 रुपए होगा। जबकि तीसरी बार तय किया गया ट्रेन जयपुर से सीधे कटिहार जाएगी इसलिए किराया 605 रुपए लगेगा। किराया भी जमा करवा के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन ने किराया जमा करवाने की प्रकिया भी शुरु कर दी लेकिन इस बीच रेलवे ने सूचना दी कि अब ट्रेन में जगह नहीं हैं।