जिला कलक्टर ने 13 जून 1991 को ग्राम दौराई के खसरा नम्बर 1494,1495 की 40 बीघा 11 बिस्वा भूमि राजस्थन राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजना निगम लिमिटेड को औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए आरक्षित की थी। सरकार ने 16 जुलाई 1991 को इस भूमि का आवंटन रीको को किया गया था। 29 वर्षो के बाद भी इस जमीन पर उद्योग धंधे विकसित नहीं हो सके।
विधानसभा में उठा मामला
रीको की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण का यह मामला अब विधानसभा में उठा है। विधायक अनिता भदेल ने अतारांकित प्रश्न के जरिए मामले को उठाया है।
इनका कहना है जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। जमीन का मौका निरीक्षण किया गया है। कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है। बिजली की लाइन भी हमारी जमीन पर डाली गई है। मुख्यालय को अवगत करवाया गया है।
-एस.पी. शार्दूल, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर, रीको अजमेर