scriptIndependece day: जश्न ए आजादी पर्व पर बूंदों का तराना | Independece day: rain shavers on 15th august | Patrika News
अजमेर

Independece day: जश्न ए आजादी पर्व पर बूंदों का तराना

पटेल स्टेडियम (patel stadium) में होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट (march past)की सलामी लेंगे।

अजमेरAug 15, 2019 / 07:29 am

raktim tiwari

Independece day

Independece day: जश्न ए आजादी पर्व पर बूंदों का तराना

अजमेर. स्वाधीनता दिवस (Independece day) पर गुरुवार को शहर में शान से तिरंगा फहराया जाएगा। इधर जश्न ए आजादी के पर्व पर बूंदों का तराना शुरू हो गया है। तडक़े 4 बजे से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। इससे पटेल मैदान की घास और सीढिय़ां भीग गई हैं। यहां 9.05 बजे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा (dr. raghu sharma) ध्वज फहराएंगे।
जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह गुरुवार को पटेल स्टेडियम (patel stadium) में होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि चिकित्सा मंत्री ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट (march past)की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्चपास्ट, लोकनृत्य, राज्यपाल का सन्देश पठन, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान (honour), पारितोषिक वितरण (prize distribution), सामूहिक नृत्य, व्यायाम एवं राष्ट्रगान होगा।
कई जगह होंगे कार्यक्रम

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सुबह 8 बजे कार्यवाहक कुलसचिव भागीरथ सोनी ध्वजारोहण (tiranga) करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) भी होंगे।

read more: अजमेर में जिला स्तरीय समारोह में 116 होंगे सम्मानित
ध्वजारोहण होगा

अजमेर डिस्कॉम के निदेशक पंचशील स्थित मुख्यालय पर तरंगा फहराएंगे। इसी तरह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (rbse) कार्यालय पर सचिव मेघना चौधरी, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (gca) में प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल, राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. चेतन प्रकाश, दयानंद कॉलेज में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ध्वजारोहण करेंगे। कलक्ट्रेट (collectorate)परिसर में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना, जिला परिषद कार्यालय में जिला प्रमुख वंदना नौगिया ध्वज फहराएंगी। इसी तरह सीबीएसई रीजनल ऑफिस, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान और अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर भी ध्वजारोहण होगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) में अध्यक्ष दीपक उप्रेती, राजस्व मंडल में अध्यक्ष मुकेश शर्मा ध्वजारोहण करेंगे। शहर में भी कई निजी, सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया जाएगा।

read more: Kashmir Issue : दरगाह दीवान को पाकिस्तानियों से मिली धमकी, एक ने कहा अब अमरीका सोच समझकर आना
होटल, ढाबों में तलाशी, मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पहले जिला पुलिस अलर्ट (police alert) पर है। विभिन्न होटल, सराय में तलाशी अभियान चलाया। वहीं अजमेर जिले व शहर में आने वाले मुख्य मार्गो (main roads) पर विशेष गश्त व निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। पटेल स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में लिया है। शहर में थाना (thana) पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। वहीं ब्यावर, किशनगढ़ और नसीराबाद में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात है।

Hindi News / Ajmer / Independece day: जश्न ए आजादी पर्व पर बूंदों का तराना

ट्रेंडिंग वीडियो