सर्वाधिक तितलियां कोटड़ा, पुष्कर रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, कलक्ट्रेट, जयपुर रोड, एमडीएस विश्वविद्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में उड़ती हुई दिखाई दे रही है। इसमें मुख्य बात यह है कि सभी तितलियों का हल्का पीला रंग है। लाखों की संख्या में हवा में उड़ती तितलियों को देखना अच्छा लगता है। लाखों की तादाद में तितलियों को उड़ता देख राह चलते राहगीर भी अपनी गाड़ी को रोककर उन्हें देखने को मजबूर हो रहे है। तितलियों की संख्या बढऩे पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। संभवतया लाखों की संख्या में एक साथ उड़ती तितलियों को शहर में पहली बार देखा जा रहा है।
एक्सपर्ट व्यू
अजमेर में अच्छी बारिश हुई है। बारिश के कारण चहुंओर हरियाली और फूल उगे हुए है। तितलियां फूलों का रस पीती है। बारिश अच्छी होने और हरियाली के कारण लाखों की संख्या में तितलियां उड़ती दिखाई दे रही है। इसी तादाद में कीट पतंगें भी है, लेकिन वह उड़ते हुए दिखाई नहीं देते हैं। अच्छी बारिश होने पर इनकी संख्या अधिक होना आम बात है।
– प्रो. सुब्रतो दत्ता, पर्यावरणविद् मदस विवि अजमेर