आनासागर चौपाटी पर सडक़ पर पानी भरने के कारण यातायात बाधित हो गया । कई लोगों के वाहन पानी में फंस गए तो कई पानी देखकर वापस लौटने लगे जिससे जाम के हालात बन गए। बजरंग गढ़ से वैशाली नगर आने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की कतार लग गई। इन क्षेत्रों के सभी रास्तों पर जाम लगने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
rain in ajmer: निचले इलाकों में घुसा पानी, पूरा शहर जलमग्न
पानी में डूब गई सडक़ेंसावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, राजा साईकिल, अलवर गेट, वैशाली नगर में एमपीएस स्कूल के सामने, शास्त्री नगर, पंचशील, केसरगंज, मदन गोपाल मार्ग, रामगंज, सम्राट अशोक उद्यान-जयपुर रोड और क्षेत्रों में पानी पूरे वेग से सडक़ों (road)पर उफन पड़ा। प्रमुख मार्ग और अंदरूनी क्षेत्रों में सडक़ों पर कहीं-कहीं घुटनों तक पानी भर गया। ऋषि घाटी, बाबूगढ़ से उफनते पानी ने गंज सर्किल अैार सुभाष उद्यान के सामने तालाब बना दिया। तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र से जबरदस्त पानी उफना। इससे दरगाह बाजार-नला बाजार नहर सा नजर आया। यही हाल सावित्री कॉलेज, वैशाली नगर, पंचशील, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सिविल लाइंस, टोडरमल मार्ग, बजरंगगढ़ चौराहा पर नजर आया। तेज रफ्तार से बहते पानी में कई वाहन गिर पड़े।