scriptGood News : पुष्कर मेले के लिए रेलवे का तोहफा, 24 नवम्बर से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें | Good News Railway Gift for Pushkar Fair Three Special Trains run from 24 November | Patrika News
अजमेर

Good News : पुष्कर मेले के लिए रेलवे का तोहफा, 24 नवम्बर से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

Good News : रेलवे का तोहफा। पुष्कर मेले के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जानें यह स्पेशल ट्रेनें कब से और कब तक चलेंगी।

अजमेरNov 22, 2023 / 12:44 pm

Sanjay Kumar Srivastava

trains_cancelled_due_to_railway_maintenance_and_development.jpg

India Railway

Railway Gift for Pushkar Fair : राजस्थान का सबसे बड़ा पुष्कर मेला 18 नवंबर से शुरू हो चुका है और 27 नवंबर तक चलेगा। पुष्कर मेले में जनता सुविधा पूर्वक आ सके, इसके लिए रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। पुष्कर मेले के लिए रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इन तीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद मेले में आम जनता की पहुंच आसान हो सकेगी। रेल प्रशासन की ओर से पुष्कर मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार तीन जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा। यह स्पेशल गाड़ियां 24 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलेंगीं। यानि की चार दिन तक रेलवे इन तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाएगी। इस बार यात्री भार बढ़ने की संभावनाओं के चलते इस बार चार ट्रेनों के करीब आठ फेरे होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह स्पेशल गाड़ी अजमेर -पुष्कर के बीच 24 नवम्बर को तीन फेरे करेगी।

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जानें

गाडी संख्या 09653, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवम्बर को अजमेर से प्रात: 9.30 बजे रवाना होकर 10.40 बजे पुष्कर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09654, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस इसी दिन पुष्कर से प्रात: 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। रेलसेवा का मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

अजमेर-पुष्कर-अजमेर (एक ट्रिप)
गाडी संख्या 09655, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवम्बर को अजमेर से 13.05 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवम्बर को ही पुष्कर से 16.00 बजे रवाना होकर 17.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसका मार्ग में मदार जं., माकड़वाली व बूढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

अजमेर-पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेेस स्पेशल (4 ट्रिप)

गाडी संख्या 09657, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 23, 25, 26 व 27 नवम्बर को अजमेर से 13.05 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 23 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर व 27 नवम्बर को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

Hindi News / Ajmer / Good News : पुष्कर मेले के लिए रेलवे का तोहफा, 24 नवम्बर से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो