scriptGood News : मदार से पालनपुर तक मात्र 7 घंटे में पहुंची मालगाड़ी, बनाया रिकार्ड | Good News : Freight train arrived from Madar to Palanpur in just 7 hou | Patrika News
अजमेर

Good News : मदार से पालनपुर तक मात्र 7 घंटे में पहुंची मालगाड़ी, बनाया रिकार्ड

बनाया कीर्तिमान : 14-15 घंटे लगते है पहुंचने में

अजमेरFeb 08, 2020 / 10:35 pm

himanshu dhawal

Good News : मदार से पालनपुर तक मात्र 7 घंटे में पहुंची मालगाड़ी, बनाया रिकार्ड

Good News : मदार से पालनपुर तक मात्र 7 घंटे में पहुंची मालगाड़ी, बनाया रिकार्ड

अजमेर. अजमेर मंडल ने विशेष ट्रेन (क्रेक ट्रेन) का रिकॉर्ड समय व सिंगल क्रू द्वारा संचालन कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। मदार से पालनपुर तक मालगाड़ी को पहुंचने में 14-15 घंटे लगते है, लेकिन विशेष ट्रेन ने मदार से पालनपुर तक की दूरी को मात्र सात घंटे में पूरी कर रिकार्ड बनाया है।
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जसराम मीना ने एक विशेष मालगाडी (क्रैक ट्रेन) को एकल कर्मीदल (सिंगल क्रू) के साथ पूरे अजमेर मण्डल पालनपुर-मदार में सचालन किया गया। प्रथम प्रयास में मंडल परिचालन प्रबंधक मिहिर देव के नेतृत्व में इस विशेष मालगाडी के संचालन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस खण्ड की 437.55 की दूरी को 49.94 किमी प्रति घण्टे की गति से मात्र 8 घंटे 45 मिनट में इसे पूर्ण किया। इसके बाद पुन: एक विशेष मालगाड़ी को चलाई गई, इसमें 7 घंटे एक मिनट में पूर्ण कर रिकॉर्ड बनाया। सवारी गाड़ी की समय बद्धता भी प्रभावित नहीं हुई। मंडल रेल प्रबंधक परसुरामका ने इसे अजमेर मंडल की उपलब्धि बताते हुए इस प्रकिया को सतत रूप से अपनाने के निर्देश दिए। इससे रेलवे के समय और राजस्व की भी बचत हुई है। यह अभ्यास भारत सरकार के रेल मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार मालगाडिय़ों की गति बढ़ाने के लिए किया गया है।

Hindi News / Ajmer / Good News : मदार से पालनपुर तक मात्र 7 घंटे में पहुंची मालगाड़ी, बनाया रिकार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो