पढ़ें यह खबर भी: गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को झेलना पड़ा विरोध अजमेर. नागौर जिले के भकरी के पशु मेले से गौवंश लेकर जा रहे ट्रक को देर रात कायड़ चौराहे पर ग्रामीणों ने रोककर हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों को उग्र देखकर ट्रक में सवार 4 व्यापारी भाग निकले जबकि चालक-परिचालक भीड़ के हत्थे चढ़ गए। गेगल थाना पुलिस को भी भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा। कथिततौर पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक पर पथराव कर दिया। पुलिस समझाइश कर ट्रक समेत चालक, परिचालक को थाने ले गई।मामले के अनुसार गुरुवार रात साढ़े 10-11 बजे कायड़ चौराहे पर गौवंश से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने रोक लिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों के उग्र होते ही ट्रक में सवार व्यापारी भाग निकले। ट्रक चालक बीकानेर के लूणकरणसर निवासी लेखराज व कुचेरा निवासी नूर मोहम्मद को भीड़ ने दबोच लिया। सूचना मिलते ही गेगल थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस गौवंश से भरे ट्रक को थाने लेकर रवाना होने लगी तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीण गौवंश को कायड़ गौशाला ले जाने पर अड़ गए। ग्रामीणों ने ट्रक में भरे 14 गौवंश को गौशाला में उतार दिया।