scriptत्योहारी सीजन में निर्माण कार्यों से ठप कारोबार | ghee mandi | Patrika News
अजमेर

त्योहारी सीजन में निर्माण कार्यों से ठप कारोबार

– कचहरी रोड और मार्टिंडल ब्रिज क्षेत्र में हो रहे काम, खाली बैठे दुकानदार अजमेर.शहर में त्योहारी सीजन में शहर की प्रमुख दो सड़कों के निर्माण कार्यों से शहरवासी खासे पीडि़त हैं। काम की सुस्त गति के चलते जहां लोग सुगमता से नहीं आ-जा रहे, वहीं दुकानदारों की ग्राहकी ठप हो गई है। संबंधित क्षेत्रों […]

अजमेरOct 22, 2024 / 11:14 pm

Dilip

ghee mandi

ghee mandi

– कचहरी रोड और मार्टिंडल ब्रिज क्षेत्र में हो रहे काम, खाली बैठे दुकानदार

अजमेर.शहर में त्योहारी सीजन में शहर की प्रमुख दो सड़कों के निर्माण कार्यों से शहरवासी खासे पीडि़त हैं। काम की सुस्त गति के चलते जहां लोग सुगमता से नहीं आ-जा रहे, वहीं दुकानदारों की ग्राहकी ठप हो गई है। संबंधित क्षेत्रों के दुकानदार माल का स्टॉक नहीं मंगवा पा रहे।
कचहरी रोड पर छोड़े अधूरे ब्लॉककचहरी रोड पर गांधी भवन छोर से एलआईसी तक खुदाई करने के बाद ऑप्टिकल व आयुर्वेद की दुकान के आगे तक ही ब्लॉक डाले गए हैं। इससे आगे ब्लॉक नहीं डाले जाने से दुकानदार दुकानें भी नहीं खोल पा रहे हैं। तोपदड़ा से भी यातायात डायवर्ट करने से दूसरी ओर की दुकानों पर भी धंधा चौपट हो गया है।
दुकानदार सिद्धार्थ व प्रकाश ने बताया कि पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। पानी की लाइनें, बिजली के कनेक्शन वाले तार टूटे पड़े हैं।मार्टिंडल ब्रिज क्षेत्र में भी यही हाल

मार्टिंडल ब्रिज से ब्यावर रोड जीसीए चौराहे तक नई सड़क निर्माण कार्य के चलते यातायात बंद है। मंगलवार को काम ठप रहा। आने वाले दो-तीन दिनों में कामकाज पूरे होने को लेकर शंका है। दुकानदारों का धंधा प्रभावित हो रहा है। विजय सिंघल आदि का कहना है कि काम निरंतर चलेगा तभी दीपावली तक धंधे की आस है।

Hindi News / Ajmer / त्योहारी सीजन में निर्माण कार्यों से ठप कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो