राज्यसभा सांसद डॉ. भूपेंद्र यादव ने भूगोल विभाग में हाइटेक लेब बनाने के लिए 25 लाख रुपए मंजूर किए हैं। भूगोल विभाग के पिछवाड़े एक हॉल, टॉयलेट और गलियारा बनाया गया है। कॉलेज के हेरिटेज डिजाइन को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण हुआ है। ताकि नया भवन अलग नजर नहीं आए। मालूम हो कि सांसद यादव ने भी राजकीय महाविद्यालय से पढ़ाई की है।
भूगोल विभाग के रीडर डॉ. मिलन यादव ने बताया कि प्रस्तावित हाइटेक लेब में नियमित अध्ययन-अध्यापन के अलावा उत्कृष्ट शोध कार्य शुरू होंगे। यहां जीआईएस, कम्प्यूटर, इंटरनेट जैसी सुविधाएं होंगी। अजमेर जिले और प्रदेश की नदियों, बांध, तालाब और जलाशयों, भौगोलिक स्थिति, अरावली पर्वत श्रंखला, वन सम्पदा पर विस्तृत शोध हो सकेगा। भविष्य में राष्ट्रीय स्तरीय संस्थानों से बड़े प्रोजेक्ट लाए जाएंगे। यहां राजस्थान के अलावा देश की भौगोलिक स्थिति का आकलन एवं शोध किया जा सकेगा।