प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने दो घंटे में किया पर्दाफाश
वहीं दूसरी ओर सीताराम की हालत 50 से 75 प्रसेंट गंभीर है। जो केकड़ी से अजमेर रेफर करने को कहा जा रहा है। पिछले कई दिनों से चल रहे प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का किया। सेवन 18 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस ने किया टंडन को नोटिस जारी, होंगे बयान
मृतका केरोट निवासी 18 वर्षीय डाला पुत्री सत्यनारायण कीर है। मृतका के प्रेमी सीताराम कीर की हालत गंभीर। दोनों ही पहले से ही शादीशुदा हैं। वह सीताराम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों एक ही समाज व गोत्र के हैं,आपसी रिश्ते में भाई-बहन हैं। जिसे प्रेमी सीताराम कीर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको केकड़ी से अजमेर रेफर किया जा सकता है।Ajmer Nagar nigam : सीवरेज के नाम पर कट रही शहरवासियों की जेब, पढे पूरी खबर…
भिनाय।निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांपानेरी की तीन होनहार बालिकाओं को गार्गी पुरूस्कार मिलने से चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को रा.उ. मा.वि.भिनाय में आयोजित समारोह में शाला की गुंजन जैन ने 10 वी बोर्ड परीक्षा 2018 में 76%, सुमन जाट ने 10 वी बोर्ड परीक्षा 2019 में 86% व हीना बानो ने 79%अंक अर्जित करने पर तीन -तीन हजार रुपये के चैक दिए गए।