मौजूदा प्रावधान अनुसार विषयवार मूल्यांकन 100 नंबर का होगा। इसमें आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर के होंगे। शेष 80 नंबर के तहत 10 अंक यूनिट/पीरियोडिक टेस्ट के होंगे। 30 अंक अद्र्धवार्षिक अथवा त्रैमासिक परीक्षा तथा 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे।
पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं (COMPARTMENT) में देरी होगी। दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों से पूरक परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। आगामी दो-तीन महीने में कोरोना संक्रमण की स्थिति भी बोर्ड को देखनी होगी। मालूम हो कि अजमेर सहित बोर्ड के अन्य रीजन में करीब 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पूरक परीक्षाओं में बैठते हैं।