scriptCBSE: पोर्टल पर माक्र्स अपलोड करने में जुटे स्कूल | CBSE: School start Marks Upload on web Portal | Patrika News
अजमेर

CBSE: पोर्टल पर माक्र्स अपलोड करने में जुटे स्कूल

30 जून तक दी है बोर्ड ने मोहलत । दसवीं का रिजल्ट जुलाई में होगा जारी।

अजमेरMay 21, 2021 / 08:27 am

raktim tiwari

cbse exam 2021

cbse exam 2021

अजमेर.

सीबीएसई (CBSE) से सम्बद्ध स्कूल ने दसवीं के विद्यार्थियों के अंक पोर्टल पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों के माक्र्स 30 जून तक अपलोड किए जा सकेंगे। इसके बाद जुलाई के पहले पखवाड़े में परिणाम जारी होगा।
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार 1 मई को जारी परिपत्र के अनुसार स्कूल कमेटियों को दसवीं के विद्यार्थियों के माक्र्स अपलोड करने हैं। यह कार्य यथावत रहेगा। स्कूल विषय वार मूल्यांकन के अंक और आंतरिक मूल्यांकन 30 जून तक अपलोड कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति और कई राज्यों में लॉकडाउन को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाई गई है।
यूं करेंगे स्कूल मूल्यांकन
मौजूदा प्रावधान अनुसार विषयवार मूल्यांकन 100 नंबर का होगा। इसमें आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर के होंगे। शेष 80 नंबर के तहत 10 अंक यूनिट/पीरियोडिक टेस्ट के होंगे। 30 अंक अद्र्धवार्षिक अथवा त्रैमासिक परीक्षा तथा 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे।
सप्लीमेंट्री परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में
पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं (COMPARTMENT) में देरी होगी। दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों से पूरक परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। आगामी दो-तीन महीने में कोरोना संक्रमण की स्थिति भी बोर्ड को देखनी होगी। मालूम हो कि अजमेर सहित बोर्ड के अन्य रीजन में करीब 2.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पूरक परीक्षाओं में बैठते हैं।

Hindi News / Ajmer / CBSE: पोर्टल पर माक्र्स अपलोड करने में जुटे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो