scriptcbse result 2019: ये हैं अजमेर के होनहार, यूं मिली इन्हें कामयाबी | cbse result 2019: toppers of ajmer, success in CBSE | Patrika News
अजमेर

cbse result 2019: ये हैं अजमेर के होनहार, यूं मिली इन्हें कामयाबी

छात्र कहीं नहीं नजर आए। छात्र और छात्राओं के परिणाम के बीच 6.60 प्रतिशत का फासला रहा।

अजमेरMay 02, 2019 / 05:49 pm

raktim tiwari

cbse result 2019

cbse result 2019

सीबीएसई ने शनिवार को बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए। कई दिनों से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों की खुशियां बढ़ गई। लगातार ग्यारहवें साल बेटियां टॉप पर रही। अजमेर रीजन का कुल परिणाम 86.40 प्रतिशत (पिछले साल 84.20) रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 2.20 प्रतिशत ज्यादा रहा। जबकि साल 2016 में यह 86.44 प्रतिशत था।
रीजन में छात्राओं का परिणाम 90.30 प्रतिशत रहा। बीते साल (88.60) के मुकाबले छात्राओं के परिणाम में 1.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। छात्रों का नतीजा महज 83.70 प्रतिशत रहा। यह पिछले साल की तुलना में 1.60 प्रतिशत ज्यादा रहा। बेटियों की कामयाबी के आगे छात्र कहीं नहीं नजर आए। छात्र और छात्राओं के परिणाम के बीच 6.60 प्रतिशत का फासला रहा।
इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन

नाम-जीनल जैन (97.4)

माता-पिता का नाम-दिनेश और राखी जैन

नाम-चकोरी अग्रवाल (97.2)
माता-पिता का नाम-विवेक-चांदनी अग्रवाल

नाम- राधिका टाक (97.2)

माता-पिता का नाम-नरेंद्र और अलका पंवार

नाम-पायल तोषनीवाल (96.8)
माता-पिता का नाम-ओमप्रकाश-सरोज तोषनीवाल
नाम-यशवद्र्धन सिंह शेखावत (96.0)

माता-पिता का नाम-गिरवरसिंह और मनोज कंवर

नाम-अक्षिता तोषनीवाल (96.0)

माता-पिता का नाम-डॉ. पंकज और पूनम तोषनीवाल

नाम-भविका आहूजा (96.0)

माता-पिता का नाम-अनूप और इन्दु आहूजा
नाम-अक्षिता जोशी (96.0)

माता-पिता का नाम-जुगलकिशोर और संगीता जोशी

नाम-वैदेही छापरवाल (95.6)

माता-पिता का नाम-ललित कुमार और कांता देवी

नाम-शिवम चौधरी-95.40

माता-पिता का नाम-स्व.मनोज और वंदना चौधरी

नाम-सलोनी यादव-96.00
माता-पिता का नाम-जयप्रकाश-नैना यादव

नाम-रुद्राक्ष जोशी

माता-पिता का नाम-संजय-कल्पना पाराशर

नाम-माधव हेड़ा (95)

पायल कंवल-(96)
मानव विजयवर्गीय (95)

जमाई धाक

कला संकाय ने एक बार फिर अजमेर में धाक जमाई है। इस बार जीनल जैन ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जबकि पिछले साल विज्ञान संकाय की अनुश्री जोशी ने 98.20 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप रही थीं।

Hindi News / Ajmer / cbse result 2019: ये हैं अजमेर के होनहार, यूं मिली इन्हें कामयाबी

ट्रेंडिंग वीडियो