scriptबजट से अजमेर को उम्मीद, देखिए क्या देती है सरकार | Ajmer Waits for State Government Budget | Patrika News
अजमेर

बजट से अजमेर को उम्मीद, देखिए क्या देती है सरकार

दिसंबर में सरकार के गठन के बाद वे अपना पहला बजट पेश करेंगे। विधानसभा में सुबह 11 बजे बजट उनका अभिभाषण शुरू होगा।

अजमेरJul 10, 2019 / 10:27 am

raktim tiwari

buget 2019-20

state budget 2019-20

अजमेर

प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे विधानसभा में पेश करेंगे। वित्त मंत्रालय उनके पास होने से सभी जिलों को कुछ ना कुछ मिलने की उम्मीद है। अजमेर जिला भी उनमें शामिल है।
सीएम अशोक गहलोत ने मार्च में विधानसभा में तीन महीने का लेखानुदान पारित किया था। दिसंबर में सरकार के गठन के बाद वे अपना पहला बजट पेश करेंगे। विधानसभा में सुबह 11 बजे बजट उनका अभिभाषण शुरू होगा।
read more: CM गहलोत के साथ फोटो सेशन में एकमात्र महिला IAS अफसर, बजट बनाने में है बड़ा रोल, जानिये कौन हैं ये

अजमेर को कई उम्मीद
बजट से अजमेर को कई उम्मीद है। अजमेर और राजस्थान को केंद्र सरकार ने बजट में खास कुछ नहीं दिया है। लिहाजा प्रदेश सरकार के बजट से पूरे राजस्थान और अजमेर को काफी उम्मीदें हैं। खासतौर पर अजमेर की नजर सीएम पर टिकी हैं।
read more: विधानसभा में गूंजा जेएलएन अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पदों का मामला

क्या-क्या मिल सकता है….
अजमेर में सभी सुविधाओं युक्त मेडिसिटी, जिसमें उपचार की सभी सुविधाएं
अजमेर के ब्यावर उपखंड को जिला बनने का इंतजार
अजमेर में अरावली-तारागढ़ पर पर्यटन विकास के लिए नए संस्थान
-स्मार्ट सिटी अजमेर में राज्य सरकार की नई विकास योजना
-उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए किसी नए संस्थान की घोषणा
-लॉ कॉलेज में शिक्षकों की भर्तियों के लिए घोषणा
-आरपीएससी को विभिन्न विभागों के लिए नई भर्तियां
-प्रदेश स्तरीय नवीन संस्थान की स्थापना
-बीसलपुर बांध को ब्राह्मणी नदी या चंबल से जोडऩे की योजना

Hindi News / Ajmer / बजट से अजमेर को उम्मीद, देखिए क्या देती है सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो