अजमेर. ख्वाजा साहब के 810वें उर्स के मौके पर अंजुमन सैयदजादगान की ओर से मोइनिया हॉल में गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने कहा कि गरीब नवाज ने हमेशा अमन और भाईचारे का पैगाम दिया है। उनकी शिक्षाओं को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। कार्यक्रम में रजा एकेडमी के महासचिव मौलाना सईद नूरी, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना फजले हक, सैयद फुजैल चिश्ती, अंजुमन के उपाध्यक्ष सैयद तौफीक चिश्ती, सह सचिव सैयद मुसब्बीर हुसैन सहित अन्य शामिल हुए।