भारत एक खूबसूरत बाग है, जहां नफरत की कोई जगह नहीं
शुक्रवार को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की जियारत के बाद पत्रकारों से बातचीत में इंडिया गठबंधन में विरोधाभास के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देशहित में गठबंधन जरूरी है। भारत एक खूबसूरत बाग है, जहां नफरत की कोई जगह नहीं है। हमें इस बाग को सुरक्षित और भावी पीढ़ी के लिए बचाना है। इंडिया गठबंधन उसी प्रयास में लगा है। 25 जनवरी को देश के रेल नेटवर्क से जुड़ेगा कश्मीर
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रेल नेटवर्क जरूरी है। 25 जनवरी को कश्मीर देश के रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। मैं उस ट्रेन का पहला मुसाफिर बनूंगा तो श्रीनगर तक यात्रा करेगा। यह राज्य की तरक्की, पर्यटन और सुरक्षा के लिए अहम है।
अजमेर जाते वक्त हुआ था हादसा
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को दौसा के भांडारेज में फारूक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। नीलगाय के सामने आने से दिल्ली पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चार सुरक्षाकर्मी सवार थे, जिनमें से दो के मामूली चोट आई।