scriptकोर्ट भवन के लिए बजट का होगा आवंटन-देवनानी | court news | Patrika News
अजमेर

कोर्ट भवन के लिए बजट का होगा आवंटन-देवनानी

-कोर्ट भवन व चैंबर्स के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन -विधानभा अध्यक्ष ने बार नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ अजमेर. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बार हितों व भवन विस्तार के लिए जरुरी बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। नवनिर्मित भवन के लिए अतिशीघ्र बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्य सभी मांगों पर सरकार से बजट […]

अजमेरJan 18, 2025 / 10:54 pm

Dilip

court news

court news

-कोर्ट भवन व चैंबर्स के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन

-विधानभा अध्यक्ष ने बार नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

अजमेर. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बार हितों व भवन विस्तार के लिए जरुरी बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। नवनिर्मित भवन के लिए अतिशीघ्र बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। अन्य सभी मांगों पर सरकार से बजट आवंटन का आग्रह करने का आश्वासन दिया।
वह शनिवार को यहां जिला व सैशन न्यायालय परिसर में नवनिर्वाचित बार कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कोर्ट परिसर में पहुंचने पर उनका फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जीआर मूलचंदानी ने की। विशिष्ट अतिथि सैशन न्यायाधीश संगीता शर्मा, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चैयरमेन भुवनेश शर्मा, बार काउंसिल के सदस्य योगेन्द्र शक्तावत, डॉ महेश शर्मा, राजस्व बार के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत, केकड़ी बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, ब्यावर बार के अध्यक्ष दिलीप गोरा, किशनगढ़ बार अध्यक्ष रूपेश शर्मा रहे।
स्वागत भाषण में अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने नवनिर्मित न्यायालय परिसर में चैम्बरों की संख्या बढ़ाने व बजट की अतिरिक्त मांग की। इसी प्रकार अधिवक्ता भवन के लिए भूमि आवंटन, अधिवक्ता कॉलोनी व वकीलों के लिए टोल फ्री करने की मांगें उठाईं।बार कौसिल राजस्थान के चैयरमैन भुवनेश शर्मा ने वकीलों की वकालत से रिटायर्ड होने की अवधि 40 वर्ष करने की बात कही। मानवाधिकार के अध्यक्ष जस्टिस जी.आर मूलचंदानी ने पूर्व में जिला एवं सैशन न्यायाधीश रहे कार्यकाल को याद किया तथा आमजन से जुडी मानवाधिकारों के सम्बन्ध में सम्बोधन किया। मंच का संचालन सचिव दीपक गुप्ता ने किया।
इन्होंने ली शपथविधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ् दिलाई। अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गगन वर्मा सोनी, उपाध्यक्ष रिजवाना नुसरत खान, सचिव दीपक गुप्ता, सहसचिव सुमित्रा पाठक, कोषाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी। कार्यकारिणी सदस्य रचित कच्छावा, चन्द्रशेखर उजीपरिया, अंजु चौधरी, महेन्द्र कुमार भाटी, फुरकान मौहम्मद शेख, योगेन्द्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, लक्ष्मण सिंह, इन्दर सिंह तंवर, अशोक कुमार जागिड ने शपथ ली।

Hindi News / Ajmer / कोर्ट भवन के लिए बजट का होगा आवंटन-देवनानी

ट्रेंडिंग वीडियो