मांगी विस्तृत सर्वे रिपोर्ट
जल संसाधन विभाग ने एजेन्सी से डीपीआर बनाने के लिए 76. 89 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। इस
डीपीआर में सावित्री पहाड़ी की तलहटी में बने वाटर स्टोरेज में एकत्र होने वाले गंदे पानी को पाइप लाइन या अन्य तरीकों से ग्रेविटी से प्राकृतिक ढलान से एसटीपी तक पहुंचाने के लिए विस्तृत सर्वे रिपोर्ट मांगी है।
रिसाइकिल होगा गंदा पानी
एसटीपी में आने वाले दूषित पानी को रिसाइकिल कराने के बाद खेती के या अन्य उपयोग के बारे में भी सर्वे में जानकारी मांगी गई है। विस्तृत जानकारी मिलने के बाद योजना मूर्त रूप ले सकेगी।
स्थाई समाधान हो सकेगा
पुष्कर सरोवर तीर्थ की पवित्रता के लिए सीएम ने बजट में इस समस्या के समाधान को प्राथमिकता दी है। कस्बे से सीवरेज व बरसात का गंदा पानी ग्रेविटी से एसटीपी तक पहंचाने का डिटेल सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। इससे गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।
सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री।