40 मुकदमे दर्ज, जगी उम्मीद अजमेर में अब तक कोतवाली थाने में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। निवेशकों में सबसे ज्यादा एचएमटी, रेलवे से सेवानिवृत्त व वीआरएस लेने वाले हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा का कहना है कि सबने अच्छे भविष्य के लिए जमापूंजी का निवेश किया था लेकिन कुछ माह बाद ही सबकुछ बिखर गया। अब न्यायालय से ही न्याय की उम्मीद है।
करीब 4 करोड़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि एडवोकेट अरविन्द मीणा के जरिए 40 पीडि़तों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसमें से अधिकांश ने 5 से 25 रुपए लाख रुपए तक का निवेश किया, जो करीब साढ़े 3 से 4 करोड़ रुपए तक हैं। अब भी शहर में सैकड़ों लोग हैं जिन्हें सोसायटी में निवेश किया था।