चांद दिखाई देने पर मोहर्रम 1 या 2 सितम्बर से शुरू हो जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने मेला क्षेत्र में पानी, बिजली, सफाई, सडक़, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं चाक चौबंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस भी 24 घण्टे मुस्तैद रहकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी। क्षेत्र के दुकानदारों से कहा गया है कि वे प्रशासन द्वारा बनाई जाने वाली सफेद लाइन से आगे अपनी दुकानों का सामान नहीं रखें। वहीं मेला क्षेत्र में रहने वालों लोगों से आग्रह किया गया है कि ताजियों के जुलूस के दौरान जर्जर भवनों पर नहीं खड़े हों। चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं फोगिंग के निर्देश दिए गए हैं। रसद एवं चिकित्सा विभाग को खाने पीने की वस्तुओं एवं बर्फ की लगातार जांच कर सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने यातायात विभाग को निर्देश दिए कि तारागढ़ क्षेत्र में चलने वाले ओवरलोड यात्री वाहनों के खिलाफ स ख्त कार्यवाही की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में तकरीर होती है। ऐसे में तकरीर पेश करने वाले और उनको बुलाने वाले व्यक्ति या संगठन की पूर्व जानकारी रखी जाए। मौलाना की ओर से पढ़ी जाने वाली तकरीर भी पूर्व निर्धारित होनी चाहिए। इसमें सिर्फ धार्मिक तकरीर ही पढऩे की इजाजत दी जाए। किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हो। उन्होंने कहा कि किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े मौलाना को तकरीर पेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगडऩे की स्थिति में संगठन और आयोजनकर्ता के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।