Ahmedabad News : ‘पीपीई किट पहनने के बाद पांच घंटे तक पानी, नाश्ता संभव नहीं’
अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत अंजना परमार ने यह बात कही…
अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में सेवारत नर्स अंजना परमार।
पालनपुर. कोरोना पॉजिटिव रोगियों के उपचार के दौरान पीपीई किट पहनने के बाद पांच घंटे तक पानी पीना, नाश्ता करना और वॉशरूम में जाना भी संभव नहीं होता। अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत अंजना परमार ने यह बात कही।
मूल बनासकांठा जिले की पालनपुर तहसील के सेद्रासण गांव की निवासी मणिलाल परमार की चार संतानों में सबसे छोटी पुत्री अंजना जीएनएम का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद पिछले चार वर्ष से अहमदाबाद के वीएस अस्पताल सहित अहमदाबाद में विविध स्थानों पर सेवारत रही।
फिलहाल अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के उपचार में जुटी अंजना का कहना है कि संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में वह अपने फर्ज से दूर रहे यह नहीं चल सकता। माता-पिता की मेहनत के कारण चारों भाई-बहन सेवारत हैं।
हालांकि वह अपने सबसे बड़े भाई जितुभाई के साथ अहमदाबाद में रह रही है, वे एक निजी कंपनी के मेडिकल विभाग में सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत हैं। वह कहती हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव रोगियों के उपचार में जुटी रहती है इस कारण भाई-बहन मकान में अलग-अलग कमरे में क्वारंटाइन में रहकर फर्ज निभा रहे हैं।
अंजना की बड़ी बहन हेतलबेन नवसारी में पुलिस कांस्टेबल के तौर पर और दूसरा भाई भरत परमार बनासकांठा जिले की धानेरा तहसील के नानामेडा गांव में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। पिता मणिलाल टोरंट पावर कंपनी से सेवानिवृत्त होने के बाद से पत्नी मेनाबेन के साथ गांव में रह रहे हैं।
Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : ‘पीपीई किट पहनने के बाद पांच घंटे तक पानी, नाश्ता संभव नहीं’