पूनमचंद परमार ने कहा कि इस साल रवि सीजन के तहत फसलों की बुवाई बीते साल की तुलना में 1३ फीसदी अधिक हुई है। इस साल ३५.४६ लाख हैक्टेयर जमीन में रवि फसलों कीबुवाई हुई है, जो बीते वर्ष से १३ फीसदी अधिक है। जिसमें गेंहू की बुवाई औसत से २९ फीसदी ज्यादा हुई है।