आई डिवीजन थाने के पीआई एच वी रावल की ओर से बताया गया कि यह घटना शुक्रवार तड़के साढ़े सात बजे के करीब हुई। वस्त्राल में अर्पण इंटरनेशनल स्कूल के पास श्रीधर परिवार में रहने वाले कांतिलाल पटेल (62) पत्नी दक्षाबेन (59) के साथ बाइक लेकर पांजरापोल से ओढव की ओर आ रहे थे। इसी समय एक ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक और तेज गति से ट्रक चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह दंपत्ति इलाके में स्थित गुरुकुल स्वामीनारायण मंदिर में पूजा कर वापस घर लौट रहा था। दोनों पति-पत्नी सुबह शाम दर्शन करने जाते थे।
लोगों ने ट्रैफिक समस्या को लेकर जताया रोष
इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग भी पहुंचे। उनमें इस घटना के चलते दिखा। लोगों का कहना था कि ट्रक काफी तेज गति से चला रहा था। एसपी रिंग रोड वस्त्राल इलाके में दोनों ही ओर सर्विस रोड का काम किया जा रहा है। इसके चलते ट्रैफिक हो रहा है। एक ही दिशा में पहले काम पूरा करना चाहिए फिर दूसरी दिशा में काम शुरू करना चाहिए। सुबह और शाम एसपी रिंग रोड पर एक घंटे तक का जाम लगता है।
टेम्पो की टक्कर से छात्र जख्मी
इस घटना के चार से पांच घंटे बाद ही एक और एक्सीडेंट की घटना इसी इलाके में हुई। आठ वर्षीय बालक अरुण प्रजापति की साइकिल को एक टेम्पो ने टक्कर मार दी। जिससे वह रोड किनारे जा कर गिरा। इसके बाद टेम्पो भी पलट गया। इस घटना में छात्र अरुण घायल हो गया।