scriptव्यापारी की हत्या के लिए भतीजे ने ही दी थी 25 लाख की सुपारी | Patrika News
अहमदाबाद

व्यापारी की हत्या के लिए भतीजे ने ही दी थी 25 लाख की सुपारी

क्राइम ब्रांच ने मृतक के भतीजे सहित चार को पकड़ा, इनमें से तीन मध्य प्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार

अहमदाबादNov 18, 2024 / 10:40 pm

Omprakash Sharma

Twp Accuse

अहमदाबाद शहर के नेहरूनगर में शनिवार को गोली मारकर की गई सब्जी व्यापारी बदाजी मोदी (66) की हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्या के लिए मृतक के भतीजे अशोक मोदी ने ही 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। गिरफ्तार आरोपियों में अशोक मोदी. अन्नू राजपूत, कुलदीप परमार और अंकित भदौरिया शामिल हैं।वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से भाग रहे तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश के रतलाम के निकट गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी और ह्यूमन रिसोर्स के आधार पर यह सफलता पाई।
अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने इस मामले में सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरूनगर में शनिवार को सब्जी व्यापारी बदाजी मोदी की हत्या के मामले की गुत्थी क्राइम ब्रांच ने सुलझा ली है। प्राथमिक रूप से परिवारिक रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

मुरैना मूल के शूटर ने दिया अंजाम

पुलिस आयुक्त ने बताया कि राजस्थान के सिरोही मूल के बदाजी मारवाड़ी की हत्या की साजिश उनके बड़े भाई के पुत्र (भतीजे) अशोक मोदी ने ही रची थी। इसके लिए अशोक ने हत्या की सुपारी यूपी के कानपुर जिले के रूपुर गांव निवासी अन्नु राजपूत (24) को दी थी। जबकि शूटर के तौर पर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबा निवासी व हाल में शहरकोटडा (मेम्को) क्षेत्र में रहने वाले कुलदीप परमार (22) को बुलाया गया था। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर तहसील के चोमो गांव निवासी अंकित भदौरिया (21) ने कुलदीप और अन्नु राजपूत की विविध तरह से मदद की थी।पुलिस आयुक्त मलिक ने बताया कि कुलदीप समेत दो जने शनिवार को नेहरूनगर स्थित बदाजी मोदी की सब्जी व फलों की दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने बदाजी की हत्या के इरादे से फायरिंग कर दी और मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। इसके बाद उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गई थी।

सुपारी की रकम में से 75 हजार रुपए चुकाए

पुलिस आयुक्त मलिक के अनुसार मृतक के भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कराने के लिए जो 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी उनमें से 75 हजार रुपए ही चुुकाए थे।

40 बीघा जमीन को लेकर विवाद

पुलिस आयुक्त के अनुसार बदाजी मोदी और उनके बड़े भाई खेताराम मोदी के बीच राजस्थान के सिरोही में स्थित 40 बीघा जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था। इस जमीन की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए आंकी गई है। दोनों भाइयों के परिवार में चल रही रंजिश के बीच एक वर्ष पहले खेताराम मारवाड़ी की भी हत्या हो गई थी। इस हत्या को कराने के पीछे बदाजी मोदी पर शक था।, जिससे इस वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि स्पष्ट कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ahmedabad / व्यापारी की हत्या के लिए भतीजे ने ही दी थी 25 लाख की सुपारी

ट्रेंडिंग वीडियो