पिछले दस दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव के बाद रविवार को विसर्जन किया गया। दोपहर को बारिश के बीच श्रद्धालु ढोल नगाड़ों की ताल पर गणपति बप्पा मोर्या के उद्घोषों के साथ झूमते और एक दूसरे पर गुलाल फेंकते देखे गए।
श्रद्धालुओं ने घरों पर भी किया विसर्जन
अहमदाबाद•Sep 19, 2021 / 10:49 pm•
Omprakash Sharma
साबरमती रिवरफ्रंट पर बने कुंडों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
Hindi News / Ahmedabad / साबरमती रिवरफ्रंट पर बने कुंडों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन