scriptAhmedabad: असामाजिक तत्व ने वाहन सवार पर किया हमला, मौत | Ahmedabad: Anti-social element attacked a vehicle rider, causing his death | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: असामाजिक तत्व ने वाहन सवार पर किया हमला, मौत

-रामोल के सुरेलिया एस्टेट रोड पर हुई घटना, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

अहमदाबादDec 14, 2024 / 11:02 pm

nagendra singh rathore

ramol police station
अहमदाबाद शहर में कानून व्यवस्था को बरकार रखने के लिए एक ओर जहां पुलिस रात में कॉम्बिंग कर वाहन चालकों के पास पर्याप्त कागजात न होने पर उनका वाहन जब्त करने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर रामोल थाना इलाके में सड़क पर सरेआम चाकू से वार कर एक असामाजिक तत्व एक व्यक्ति को बिना वजह मौत के घाट उतार देता है। यह घटना शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब सुरेलिया एस्टेट रोड पर आर.के.एस्टेट के पास हुई।
रामोल थाने में दर्ज एफआईआर के तहत सुरेलिया एस्टेट रोड पर स्थित कैलाशकुंज सोसायटी में रहने वाला अक्षय उर्फ भूरियो पटेल (30) बिना किसी कारण के शुक्रवार की रात आठ बजे केे करीब आर के एस्टेट के पास चाकू दिखाते हुए वाहन चालकों को रोककर उन्हें धमका रहा था। शिकायतकर्ता भरत मारू (45) के तहत अक्षय इलाके में खुद की धाक जमाने के लिए पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था।
शुक्रवार की रात को जब भरत उनके रामोल जामफलवाडी स्थित संतदेव सोसायटी निवासी मित्र राजेश राठौड़ को स्कूटर पर बिठाकर रबारी कॉलोनी जा रहे थे। उस समय अक्षय भूरिया रास्ते पर लोगों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा था। भरत ने उसे देख अपना स्कूटर धीमा किया तो अक्षय चाकू लेकर भरत की ओर दौड़ने लगा। इससे घबराए भरत ने अपने स्कूटर को अचानक ब्रेक मारी और डर की वजह से स्कूटर छोड़ दिया, जिससे वह और राजेश नीचे सड़क पर गिर गए। अक्षय को पीछे आते देख भरत दौड़कर एक दुकान के अंदर घुस गया, लेकिन राजेश नहीं दौड़ पाया जिससे अक्षय ने राजेश के पैर पर चाकू से हमला कर दिया। कुछ समय बाद अक्षय वहां से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में राजेश धनजी एस्टेट के दरवाजा के पास बैठ गया। वहां पहुंचकर भरत ने पहले राजेश को ऑटो में बिठाया और 108 एंबुलेंस को फोन किया। इस बीच एंबुलेंस के आ जाने पर राजेश को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, 3 बार हो चुकी है पासा

हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अक्षय उर्फ भूरिया पटेल को जोन-5 के उपायुक्त की लोकल क्राइम ब्रांच ने चंद घंटों में ही धर दबोचा है। उसे आगे की कार्रवाई के लिए रामोल पुलिस को सौंपा है। आरोपी पर शरीर, संपत्ति और प्रोहिबिशन से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इसके चलते उसे तीन बार पासा के तहत जेल भी भेजा जा चुका है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: असामाजिक तत्व ने वाहन सवार पर किया हमला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो