सोला रणुजा प्रांगण राजस्थानी समाज से भरा हुआ था। गेर महोत्सव हर साल होली के बाद जो भी रविवार आता है उस दिन लगभग 22 वर्ष से समाज की ओर से आयोजित किया जाता है। इसके अलावा रामदेवजी नवरात्रि महोत्सव का आयोजन हर भादो शुक्ल पक्ष में भजन संध्या नेजा लोकमेला का आयोजन भी किया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे समाज के सभी वर्गों का योगदान होता है।
बैंककर्मी बनकर जाना ओटीपी, मिलते ही पार किए २७ हजार
बैंक कर्मचारी बनकर फोन करके ओटीपी मांगकर महिला के खाते से २७ हजार रुपए से अधिक पार करने का मामला सामने आया है।नारणपुरा में यह घटना शास्त्रीनगर में रहने वाली अरुणाबेन अग्रवाल (५२) के साथ हुई। रविवार को दर्ज कराई प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि २१ जनवरी की दोपहर साढ़े तीन बजे एक फोन आया, जिसमें सामने वाले ने खुद का परिचय सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी के रूप में दिया और फिर उन्हें विश्वास में लेकर उनका एटीएम का नंबर और ओटीपी की जानकारी मांगी। बातों बातों में उन्होंने दोनों ही चीजें बता दीं, जिसके बाद ही उनके बैंक के खाते से साढ़े २७ हजार रुपए पार हो गए।
पेइंग गेस्ट रह रही युवती ने की आत्महत्या
शहर के वासणा इलाके में स्थित स्वस्तिक फ्लैट के पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहने वाली नेहा नाम की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होने की आशंका है। पुलिस को इसका पता सोमवार सुबह तब चला जब नेहा राबडिया (३०) के साथ पेइंग गेस्ट के तरह रहने वाली जूनागढ़ निवासी उसकी मित्र दीप्ती होली की छुट्टी पूरी करने के बाद जूनागढ़ से वापस अहमदाबाद कमरे पर लौटी। वह कमरे पर पहुंची तो ताला लगा था। पास में दूसरी चाबी होने से उसने दरवाजा खोला अंदर पहुंची तो नेहा को पंखे से फंदे पर लटकते हुए पाया।
पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी व पड़ोसियों को बताया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि नेहा मीठाखली छह रास्ते के पास एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी। वह तनाव में थी। इससे परेशान होकर उसकी ओर से यह कदम उठाया गया। इससे जुड़ी सुसाइड नोट भी मिली होने की बात सामने आई है।