इसके अलावा 13 मोबाइल वेन तथा 6 चेक पोस्टों पर भी शिविर लगाए गए। अभियान को सफल बनाने के लिए 40 पर्यवेक्षक व 884 कर्मचारियों को लगाया गया। दवा से वंचित रहे बच्चों को अगले दो दिन सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर पोलियो दवा पिलाएंगे।
दादरा नगर हवेली में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और आंगनवाड़ी पोलियो के बूथ बनाए गए। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर की सेवा ली गई। सवेरे 8 बजे से दवा पिलाने का कार्य आरम्भ हो गया तथा सायं 5 बजे तक चला। स्वास्थ्य विभाग ने गुजरात एसटी व मिनी बस स्टेण्ड पर स्टॉल लगाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई।
वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर एके माहला ने बताया कि शहरी विस्तार में 50 से अधिक केन्द्रों पर लगभग 30 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई। मिनी बस स्टेण्ड, चर्च, श्री विनोबाभावे अस्पताल, किलवणी नाका, झंडा चौक, बाविसा फलिया, पिपरिया और डोकमर्डी मेंं अपेक्षा से अधिक बच्चों को दवा पिलाने में सफलता मिली। ठंड के कारण सवेरे 10 बजे तक घरों से बच्चे कम निकले, परन्तु दोपहर तक अधिकांश केन्द्रों पर अभिभावक बच्चों के साथ देखे गये। ग्रामीण विस्तारों में रांधा, किलवणी, दपाड़ा, खानवेल, दूधनी, आंबोली, सुरंगी, खेरड़ी, रूदाना, कौंचा, सिंदोनी और मांदोनी में भी बड़ी संख्या में बच्चों ने पोलियो दवा गटकी। दूर दराजों के गांवों में 5 वर्ष के लगभग 90 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने में सफलता मिली है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोलियों दवा पिलाने के लिए अभिभावकों को पहले सूचित कर दिया था। इस अभियान में समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहा।