अब एविएशन सेक्टर का हब बनेगा वड़ोदरा
मोदी ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति के केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित हमारा वड़ोदरा अब एविएशन सेक्टर के हब के रूप में नई पहचान बनाएगा। वैसे तो भारत पहले से ही काफी देशों में विमान के छोटे-मोटे पूर्जे निर्यात करता रहा है, लेकिन अब देश में पहली बार मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनने वाला है। इस प्रोजेक्ट से भारत की 100 से ज्यादा एमएसएमई भी जुड़ेंगी। भविष्य में यहां दुनिया के दूसरे देशों के लिए एक्सपोर्ट के ऑर्डर भी लिए जा सकेंगे। यानि मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब का संकल्प भी इस धरती से और मजबूत होने वाला है।
10-15 वर्षों में भारत को होगी 2 हजार एयरक्राफ्ट की जरूरत
पीएम ने कहा कि भारत में दुनिया का तेजी से विकसित होता एविएशन सेक्टर है। एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं। अगले 4-5 वर्षों में करोड़ों नए यात्री हवाई सफर के यात्री होने वाले हैं। उड़ान योजना से भी इसमें बहुत मदद मिल रही है। अनुमान है कि आने वाले 10-15 वर्षों में भारत को करीब-करीब 2000 से ज्यादा पैसेंजर और कार्गो एयरक्राफ्ट की जरूरत होगी। इस बड़ी डिमांड को पूरा करने के लिए भारत अभी से तैयारी कर रहा है।
माइंड सेट में बदलाव बड़ी वजह
मोदी ने कहा कि इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह है माइंडसेट में बदलाव। हमारे यहां लंबे समय से सरकारें इसी माइंडसेट से चलीं कि सब कुछ सरकार को ही करना चाहिए। इस माइंडसेट ने देश के टेलेंट को दबा दिया, भारत के प्राइवेट सेक्टर का सामथ्र्य बढऩे नहीं दिया। सबका प्रयास की भावना को लेकर आगे बढ़ रहे देश ने अब पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर, दोनों को समान भावना से देखना शुरू किया है। पहले की सरकारों में माइंडसेट ऐसा भी था कि समस्याओं को टाल दिया जाए, कुछ सब्सिडी देकर मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को जिंदा रखा जाए। आज का भारत, एक नए माइंडसेट, एक नए वर्क कल्चर के साथ काम कर रहा है। हमने काम चलाऊ फैसलों का तरीका छोड़ा है और विकास, निवेशकों के लिए कई तरह के इंसेंटिव लेकर आए हैं। आज हमारी नीति स्थिर और अनुमानित है।