script चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के लिए एनएसजी का सुरक्षा घेरा | Patrika News
अहमदाबाद

 चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के लिए एनएसजी का सुरक्षा घेरा

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अलर्ट पर रहेंगे 3825 पुलिसकर्मी , एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना

अहमदाबादJan 22, 2025 / 11:02 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में अलर्ट पर रहेंगे 3825 पुलिसकर्मी , एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना

अहमदाबाद शहर में मोटेरा स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 25 व 26 जनवरी को होने जा रहे इंटरनेशनल बैंड कोल्ड प्ले म्यूजिक ऑफ द इयर कॉन्सर्ट में एनएसजी का सुरक्षा घेरा रहेगा। एक लाख से अधिक लोगों के हिस्से लेने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश- विदेश के राजनेता व वीवीआईपी लोगों के आने से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।सेक्टर 1 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर गुजरात पुलिस के 3825 अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। इनमें 14 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 12 सहायक पुलिस आयुक्त, 63 पुलिस निरीक्षक, 142 पुलिस उप निरीक्षक तथा 3581 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) की एक टीम होगी। इसके साथ ही 3 क्विक रिस्पांस टीमें, स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की एक टीम, बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पॉजल स्कवॉड (बीडीडीएस) की 10 टीमें होंगी।
क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की अलग-अलग टीमें होंगी। निर्भया प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा स्कैनर की दो टीम, 150 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के अलावा 250 से अधिक हेंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर शामिल होंगे।वॉकी-टॉकी सेट, मेगाफोन, इमरेंजेंसी मेडिकल एवं पेरामेडिकल टीम, मेडिकल तथा फायर टीम, गुजरात स्टेट डिजस्टर मैनेजमेंट के साथ संकलन कर सुरक्षा घेरा तय किया गया है। इसके तहत इवेक्युएशन प्लान मॉकड्रिल भी किया गया।
उधर मेट्रो स्टेशनों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और आने वाले अतिथियों की होटलों में भी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया है।

कुछ रूट पर आवागमन पर प्रतिबंध, वैकल्पिक व्यवस्था

कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट को लेकर कुछ रूटों पर यातायात के प्रतिबंधित किए हैं। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है। जनपथ मोटेरा स्टेडियम मुख्य गेट से होकर कृपा रेसीडेंसी से मोटेरा टी तक मार्ग को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इसकी जगह तपोवन सर्कल से ओएनजीसी चार रास्ता से विसत सर्कल होते, जनपथ टी से पावर हाउस चार रास्ता व प्रबोध रावल सर्कल होते हुए आवागमन हो सकेगा। इसके अलावा कृपा रेसीडेंसी से शरण स्टेटस चार रास्ता होते हुए भाट कोटेश्वर रोड होकर अपोलो सर्कल की ओर आवागमन किया जा सकेगा।

Hindi News / Ahmedabad /  चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के लिए एनएसजी का सुरक्षा घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो