क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की अलग-अलग टीमें होंगी। निर्भया प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा स्कैनर की दो टीम, 150 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के अलावा 250 से अधिक हेंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर शामिल होंगे।वॉकी-टॉकी सेट, मेगाफोन, इमरेंजेंसी मेडिकल एवं पेरामेडिकल टीम, मेडिकल तथा फायर टीम, गुजरात स्टेट डिजस्टर मैनेजमेंट के साथ संकलन कर सुरक्षा घेरा तय किया गया है। इसके तहत इवेक्युएशन प्लान मॉकड्रिल भी किया गया।
उधर मेट्रो स्टेशनों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा घेरा रहेगा। सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और आने वाले अतिथियों की होटलों में भी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया है।
कुछ रूट पर आवागमन पर प्रतिबंध, वैकल्पिक व्यवस्था
कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट को लेकर कुछ रूटों पर यातायात के प्रतिबंधित किए हैं। इसके लिए अधिसूचना भी जारी की गई है। जनपथ मोटेरा स्टेडियम मुख्य गेट से होकर कृपा रेसीडेंसी से मोटेरा टी तक मार्ग को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इसकी जगह तपोवन सर्कल से ओएनजीसी चार रास्ता से विसत सर्कल होते, जनपथ टी से पावर हाउस चार रास्ता व प्रबोध रावल सर्कल होते हुए आवागमन हो सकेगा। इसके अलावा कृपा रेसीडेंसी से शरण स्टेटस चार रास्ता होते हुए भाट कोटेश्वर रोड होकर अपोलो सर्कल की ओर आवागमन किया जा सकेगा।