scriptAhmedabad News : कालिका माता मंदिर के कार्यालय का भाग धराशायी | Part of Kalika Mata temple office Dashed | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : कालिका माता मंदिर के कार्यालय का भाग धराशायी

पंचमहाल जिले के पावागढ़ में…

अहमदाबादOct 04, 2020 / 11:32 pm

Rajesh Bhatnagar

Ahmedabad News : कालिका माता मंदिर के कार्यालय का भाग धराशायी

Ahmedabad News : कालिका माता मंदिर के कार्यालय का भाग धराशायी

हालोल. पंचमहाल जिले की हालोल तहसील में पावागढ़ स्थित कालिका माता मंदिर के कार्यालय का एक भाग रविवार दोपहर में अचानक धराशायी हो गया।
सूत्रों के अनुसार पावागढ़ स्थित कालिका माता मंदिर के रसाईघर के समीप कार्यालय के पीछे की ओर का एक भाग रविवार दोपहर करीब एक बजे अचानक धराशायी हुआ। सूचना मिलने पर मंदिर प्रशासन, स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
पावागढ़ जाने के लिए माची के मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं का प्रवेश सावधानी व सुरक्षा उपायोंं के साथ जारी रखने की कार्रवाई शुरू की गई है। रविवार को कालिका माता मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राजुभाई भट्ट के अनुसार लंबे समय से मंदिर का पुनरोद्धार व विकास कार्य चल रहा है, इसके तहत मंदिर का वह भाग ढहाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान मजदूर दीवार ढहाने का काम कर रहे थे, तभी मशीन का जर्क लगने से मंदिर की साइड में बाथरूम का भाग ढहाया गया। मंदिर में दर्शन जारी रखने के साथ ही कार्य भी जारी रखा गया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News : कालिका माता मंदिर के कार्यालय का भाग धराशायी

ट्रेंडिंग वीडियो