रची हत्या की साजिश
इससे नाराज विपुल अपने भाई और भाभी की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार विपुल ने हॉस्पिटल से विक्की के नाम से केस निकलवाकर डॉक्टर से नींद की दवाइयां लीं। बाद में वह खात्रज आया। वह इसे लेकर पकौड़ी (भजिया) बनाने वाले की दुकान पर पहुंचा। वहां से भजिया खरीद कर भजिया विक्रेता को अतिरिक्त 50 रुपए देकर भजिया में नींद की गोलियां मिला दी। जिसे लेकर वह खुद विक्की के घर पहुंचा। वहां उसने विक्की और भाभी ट्विंकल को यह भजिया खिला दिया। उसने खुद पेट दर्द का बहाना करते हुए भजिया नहीं खाया। जैसे ही नींद की गोलियों ने असर किया वैसे ही आरोपी ने विक्की और ्िट्वंकल पर तीक्ष्ण हथियार से वार कर दोनों की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद अपने अन्य भाई व लोगों को हत्या की अलग ही कहानी बताई। उसने कहा कि हमलावरों ने उसे मारा-पीटा और बाथरूम मेंबंद कर दिया । उसके बाद विक्की व ट्विंकल की हत्या कर फरार हो गए।
विकी और ट्विंकल की हत्या के मामले में मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी विपुल पर शंका हुई क्योंकि उसके पैरों पर खूनके निशान थे। जबकि उसकी ओर से बताई जा रही कहानी पर पुलिस को विश्वास नहीं हो रहा था। इस कारण पुलिस ने विपुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने आरोप कबूल कर लिया। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने विपुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी विपुल अपने बचाव में कुछ भी नहीं बता पाया। यह मुकदमा नडियाद के कोर्ट में चला। नडियाद की सेशन कोर्ट ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला मानते हुए आरोपी विपुल को फांसी की सजा सुनाई है।