scriptजसदण की ‘जंग’ आज, 8 प्रत्याशी मैदान में | Jassan's 'Jung' today, 8 candidates in the fray | Patrika News
अहमदाबाद

जसदण की ‘जंग’ आज, 8 प्रत्याशी मैदान में

राजकोट जिले की जसदण विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होगा। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर पांच बजे तक होगा। इस सीट पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशाीन (ईवीएम) से मतदान होगा वहीं सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। राज्य चुनाव आयुक्त एस. मुरली कृष्ण के अनुसार चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिणाम की घोषणा

अहमदाबादDec 20, 2018 / 12:36 am

मुकेश शर्मा

Jassan's 'Jung' today, 8 candidates in the fray

Jassan’s ‘Jung’ today, 8 candidates in the fray

अहमदाबाद/गांधीनगर।राजकोट जिले की जसदण विधानसभा सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होगा। मतदान सुबह 8 बजे से लेकर पांच बजे तक होगा। इस सीट पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशाीन (ईवीएम) से मतदान होगा वहीं सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। राज्य चुनाव आयुक्त एस. मुरली कृष्ण के अनुसार चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिणाम की घोषणा 23 दिसम्बर को होगी। कुंवरजी बावलिया के कांग्रेस का हाथ छोडक़र कमल थामने से विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। इसलिए भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावळिया और कांग्रेस उम्मीदवार अवसर नाकिया के बीच ही है। इन दोनों ही दलों ने एकदूसरे को मात देने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

बावळिया ने गत वर्ष विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के टिकट पर जीती थी, लेकिन इस वर्ष जुलाई महीने में उन्होंने विधायक और कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटे के भीतर कैबिनेट मंत्री बना दिया गया।

सत्ताधारी पक्ष के लिए यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि यदि बावळिया यह चुनाव हार जाते हैं तो उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ेगा। उधर कांग्रेस अगर यह चुनाव हारती है तो उसे अपनी परंपरागत सीट पर खोनी पड़ेगी। कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया। कांग्रेस ने अपने कई दर्जन विधायकों को चुनाव प्रचार में झोंक दिया था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता परेश धानाणी सहित कई नेताओं ने इस चुनाव को लेकर कमान संभाले रखी। अंतिम दिन पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सभा की। वहीं भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी सहित राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों व विधायकों ने चुनाव प्रचार किया। दोनों दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

सवा दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे फैसला

जसदण के 2,32,116 मतदाता 256 केन्द्रों पर मतदान करेंगे, जिसमें 1,21,180 पुरुष मतदाता और 1,09936 महिला मतदाता हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है, जिसमें अद्र्धसैनिक बलों की छह कम्पनियां तैनात की गई है। पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की भी तैनाती की गई है। चुनाव आयोग ने भी कमरकसी :शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने भी कमरकसी है। जसदण विधानसभा उपचुनाव के लिए 262 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें जसदण में 165 मतदान केन्द्र, विंछिया में 90 और गोंडल में 7 मतदान केन्द्र हैं।

इन सभी केन्द्रों पर 262 ईवीएम रखे गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर 1140 कर्मचारियों की तैनाती की गई, जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक प्रिसाइडिंग ऑफिसर, एक फस्र्ट पोलिंग ऑफिसर, एक पोलिंग ऑफिसर, एक महिला पोलिंग ऑफिसर और एक प्यून समेत पांच कर्मचारियों की तैनाती की गई। मतदान के बाद ईवीएम को जसदण के मॉडल स्कूल में रखा जाएगा, जहां सात स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।

मतदान के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेज मान्य

जसदण विधानसभा सीट पर गुरुवार को मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के लिए मतदाताओं को चुनाव मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) पेश करना होगा। इसके अलावा मतदान के लिए भारतीय चुनाव आयोग की ओर से 12 विभिन्न वैकल्पिक दस्तावेजों को भी मान्य रखा जाएगा। इस तरह मतदाता चुनाव मतदाता पहचान पत्र के अलावा पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र/राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से उनके कर्मचारियों को दिए जाने वाले फोटो वाले पहचानपत्र, बैंकों/पोस्ट ऑफिस के फोटो वाला पासबुक, इन्कमटैक्स (पैन) कार्ड, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) स्कीम के तहत आरजीआई की ओर से दिया गया स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत दिया गया स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, चुनाव प्रशासन की ओर से अधिकृत फोटो वाटर स्लीप, सांसद, विधायक की ओर से दिए गए अधिकृत पहचान पत्र तथा आधार कार्ड शामिल हैं। पासपोर्ट के आधार पर ओवरसीज मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर सिर्फ असली पासपोर्ट से ही उनकी पहचान प्रस्थापित हो सकेगी।

पहचान का अन्य कोई दस्तावेज मान्य नहीं रखा जाएगा।

जसदण में कांग्रेस का दबदबा
1990 भीखाभाई बांभणिया (निर्दलीय)
1995 कुंवरजी बावळिया (कांग्रेस)
1998 कुंवरजी बावळिया (कांग्रेस)
2002 कुंवरजी बावळिया (कांग्रेस)
2007 कुंवरजी बावळिया (कांग्रेस)
२००९ डॉ.भरत बोघरा (भाजपा)-उपचुनाव
2012 भोला गोहेल (कांग्रेस)-उपचुनाव
2017 कुंवरजी बावळिया (कांग्रेस)

बावळिया पांच बार रह चुके हैं विधायक

भाजपा प्रत्याशी बावळिया इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर पांच बार विधायक रह चुके हैं। इस बार वे पार्टी बदलने के बाद पहली बार मतदाताओं के सामने होंगे। जसदण कोळी बहुल इलाका है और बावळिया के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी नाकिया भी इसी समुदाय से आते हैं। इसके अलावा यहां पर पाटीदारों की भी अच्छी-खासी
संख्या है।

1662 पहली बार मतदान करेंगे

18 वर्ष से ज्यादा आयु के 1662 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, जिसमें 1163 युवक और 499 युवतियां मतदान होंगे। वहीं 1265 दिव्यांग मतदान हैं, जिसमें 432 महिला और 833 पुरुष मतदाता हैं। इसके लिए जसदण के वाजसुरपरा स्थित कुमार प्राथमिक स्कूल में 125 नंबर के पोलिंग स्टेशन में विकलांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है, जहां रैम्प बनाए गए हैं और दिव्यांगों को सहायक भी मुहैया कराए जाएंगे।


जसदण विधानसभा क्षेत्र में आज अवकाश

गुजरात सरकार ने जसदण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दिन गुरुवार को अवकाश रहेगा। राज्य सरकार पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी है। इस क्षेत्र के मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए इस दिन अवकाश की घोषणा की गई है। सामान्य जीएडी के मुताबिक सरकारी कार्यालयों के पंजीकृत मतदाताओं, जो जसदण विधानसभा क्षेत्र से बाहर कार्य करते हैं, को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए आधे दिन का अवकाश दिया जा सकता है। सरकारी कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर वोट देने के लिए देरी से कार्यालय आ सकते हैं या जल्द कार्यालय छोड़ सकते हैं।

पहली बार दो मतदान केन्द्र महिलाओं-दिव्यांगों के लिए

चुनाव आयोग ने प्रत्येक दो घंटे पर मतदान अधिकारी मतदान का आंकड़ा राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे। यह प्रयोग पहली बार इस बार के चुनाव में किया जा रहा है। 31 माइ्क्रो पर्यवेक्षक ने कमान संभाली है। 25 मतदान केन्द्रों पर वीडियो कैमरा व 24 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग किया जाएगा। पहली बार दो मतदान केन्द्र महिलाओं के लिए और दो मतदान केन्द्र दिव्यांगों के लिए बनाए गए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / जसदण की ‘जंग’ आज, 8 प्रत्याशी मैदान में

ट्रेंडिंग वीडियो