जानकारी के अनुसार जामनगर शहर और तहसील के सभी दुकानदार इसी ग्रेन मार्केट से होलसेल के सामान की खरीदी के लिए आते हैं।
ग्रीन मार्केट बंद होने की वजह से छोटे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही थी इसे देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्रेन मार्केट को आगामी 17 मई तक खोलने का आदेश दिया था। लेकिन दुकानों के खुलते ही इस मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने से इसे बंद कराना पड़ा। इससे दूर-दूर से आए किराना के व्यापारी मुरझाए हुए वापस जाने लगे। आखिरकार जिला कलक्टर रवि शंकर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक शरद सिंघल और शहर के व्यापारी प्रमुखों के साथ बैठक हुई और इसमें फैसला लिया गया कि अब ग्रेन मार्केट को दो चरणों में खोला जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके अनुसार स्थानीय लोग सभी नियमों का पालन करते हुए पैदल ही मार्केट में आकर सोशल डिस्ट्रेसिंग बनाते हुए सुबह 7 से 9बजे तक और फुटकर दुकानदार किराने से लेकर अन्य सामान सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक खरीद सकते हैं।