scriptभारतीय कौशल के क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गुजरात | indian skills, competition, participant, Gujarat, Gandhinagar news | Patrika News
अहमदाबाद

भारतीय कौशल के क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गुजरात

indian skills, competition, participant, Gujarat, Gandhinagar news: पांच राज्यों के प्रतिभागियों की 38 कौशलों में होंगी प्रतियोगिता

अहमदाबादOct 28, 2021 / 09:30 pm

Pushpendra Rajput

भारतीय कौशल के क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गुजरात

भारतीय कौशल के क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गुजरात

गांधीनगर. भारतीय कौशल-2021 की क्षेत्रीय प्रतियोगिता के दूसरे चरण की गुजरात मेजबानी करेगा, जो शुक्रवार से प्रारंभ होगी और एक नवम्बर तक होगी। इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों के 225 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के प्रतिभागी शामिल होंगे। भारतीय कौशल भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है, जो युवाओं को उनके कौशल प्रदर्शन का अवसर देती है। इन युवाओं को वैश्विकस्तर के लिए तैयार किया जाता है। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का भी मौका मिलता है। गांधीनगर में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ब्रजेश मेरजा ने गुरुवार को इस प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। भारतीय कौशल ने कौशल विकास पर ध्यान केन्द्रित किया है। देश के आर्थिक विकास में कौशल विकास का अहम योगदान है।
इस मौके पर श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रधान सचिव अंजु शर्मा, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक एवं गुजरात स्कील डवलपमेन्ट मिशन के निदेशक आलोक कुमार पांडे, वल्र्ड स्कील इंडिया के वरिष्ठ प्रमुख जयकांतसिंह, आर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमेन जिज्ञेश पटेल समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
आगामी प्रतियोगिता में 38 कौशलों के प्रतिभाग भाग लेंगे, जिसमें कंस्ट्रक्शन वर्क, बेकरी, साइबर सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, फेशन टेक्नोलॉजी, फ्लोस्ट्री, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी, आईटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एवं ज्वेलरी डिजाइन जैसे कौशल शामिल है। जो टीम भाग लेंगी उनमें गोवा के 21, गुजरात के 40, मध्य प्रदेश के 37, महाराष्ट्र के 85, राजस्थान के 4 प्रतिभागी होंगे।

Hindi News / Ahmedabad / भारतीय कौशल के क्षेत्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गुजरात

ट्रेंडिंग वीडियो