हनुमान जयंती गुरुवार को है, इससे पूर्व बुधवार सुबह यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शाहीबाग कैंप हनुमान मंदिर से आरंभ होकर शाहीबाग, वाड़ज, उस्मानपुरा, आश्रम रोड, पालड़ी चंद्रनगर होते हुए वासणा वायु देवता मंदिर पहुंची। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने वायु देव मंदिर परिसर में भोजन के रूप में प्रसाद लिया। कुछ देर विश्राम के बाद यात्रा ने पुन: निज मंदिर के लिए प्रस्थान किया। जहां से धरणीधर, माणेकबाग, नेहरूनगर, पांजरापोल चार रास्ता, विजय चार रास्ता, उस्मानपुरा और आरटीओ सुभाष ब्रिज सर्कल होते हुए शाम को यात्रा कैंप हनुमान मंदिर लौटी। यात्रा में फूलों से सुशोभित ट्रक तथा विभिन्न प्रकार की झांकियां थीं, जिसमें हनुमान के वेश में सजा व्यक्ति, हनुमानजी की गदा ने आकर्षण जमाया। कैंप हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री की ओर से हनुमान यात्रा को रवाना करने के अवसर पर सेना के उच्च अधिकारियों के अलावा नरोड़ा की विधायक पायल कुकराणी, मणिनगर के विधायक अमूल भट्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे।