सरखेज थाने के पीआई आर के धुलिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम गौरांग गोस्वामी (23) है। यह जामनगर जिले की जोडिया तहसील के रसनाल गांव का मूल निवासी है। फिलहाल मोरबी जिले की टंकारा तहसील के कल्याणपुर गांव में रहता है। आरोपी ने बीबीए तक की पढ़ाई की है। एक निजी कंपनी में अकाउंट विभाग में नौकरी कर चुका है। यह खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों के पास पैसे नहीं मिलने पर यह घर से निकल गया।
लिफ्ट लेते हुए अहमदाबाद पहुंचा। यहां घूमते-घूमते उसने एसजी हाईवे पर स्थित बीएमडब्ल्यू शोरूम के पास कारों को डिलिवर करने आए ट्रेलर को देखा तो इसने खुद को कार के शोरूम का कर्मचारी बताते हुए 19 नवंबर की सुबह ट्रेलर के ड्राइवर राजकुमार यादव से बात की। ट्रेलर में आई छह में से तीन कारों को उतरवाने के बाद एक ग्रे रंग की कार को चुनकर उसे शोरूम में रखकर आने की बात कहते हुए कार लेकर फरार हो गया था। काफी देर तक नहीं लौटने पर शंका होने पर ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज, ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से पकड़ा
सरखेज पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलीजेंस के जरिए सभी रोड और टोल टैक्स की जांच की तो पता चला कि यह कार हलवद-मोरबी से गुजरी है, लेकिन अणियारी टोलटैक्स को पार नहीं किया, जिससे अंदरूनी रास्तों पर गांव वालों से पूछताछ करते हुए जांच की गई। इसे मोरबी पुलिस की मदद से हलवद मोरबी नेशनल हाईवे पर नागडावास गांव में नाकाबंदी कर रोका और चालक को पकड़ लिया। कार को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।