scriptAhmedabad: शोरूम कर्मचारी बन महंगी कार ले फरार हुए आरोपी को नाकाबंदी कर पकड़ा | The accused who took the money posing as a showroom employee has been arrested | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: शोरूम कर्मचारी बन महंगी कार ले फरार हुए आरोपी को नाकाबंदी कर पकड़ा

व्यवसाय शुरू करने को परिवार से पैसे नहीं मिलने से अहमदाबाद आकर कार ले हुआ था फरार

अहमदाबादNov 21, 2024 / 10:40 pm

nagendra singh rathore

Car theft accused
तमिलनाडु के चेन्नई शहर से 6 नई बीएमडब्ल्यू कार लेकर 19 नवंबर को अहमदाबाद पहुंचे ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर को कार शोरूम कर्मचारी के रूप में परिचय देकर कार ले फरार हुए शातिर आरोपी को सरखेज पुलिस की टीम ने मालिया से मोरबी नेशनल हाईवे पर नागडावास गांव के पास से पकड़ लिया है।
सरखेज थाने के पीआई आर के धुलिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम गौरांग गोस्वामी (23) है। यह जामनगर जिले की जोडिया तहसील के रसनाल गांव का मूल निवासी है। फिलहाल मोरबी जिले की टंकारा तहसील के कल्याणपुर गांव में रहता है। आरोपी ने बीबीए तक की पढ़ाई की है। एक निजी कंपनी में अकाउंट विभाग में नौकरी कर चुका है। यह खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता था, लेकिन परिवार वालों के पास पैसे नहीं मिलने पर यह घर से निकल गया।
लिफ्ट लेते हुए अहमदाबाद पहुंचा। यहां घूमते-घूमते उसने एसजी हाईवे पर स्थित बीएमडब्ल्यू शोरूम के पास कारों को डिलिवर करने आए ट्रेलर को देखा तो इसने खुद को कार के शोरूम का कर्मचारी बताते हुए 19 नवंबर की सुबह ट्रेलर के ड्राइवर राजकुमार यादव से बात की। ट्रेलर में आई छह में से तीन कारों को उतरवाने के बाद एक ग्रे रंग की कार को चुनकर उसे शोरूम में रखकर आने की बात कहते हुए कार लेकर फरार हो गया था। काफी देर तक नहीं लौटने पर शंका होने पर ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज, ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से पकड़ा

सरखेज पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलीजेंस के जरिए सभी रोड और टोल टैक्स की जांच की तो पता चला कि यह कार हलवद-मोरबी से गुजरी है, लेकिन अणियारी टोलटैक्स को पार नहीं किया, जिससे अंदरूनी रास्तों पर गांव वालों से पूछताछ करते हुए जांच की गई। इसे मोरबी पुलिस की मदद से हलवद मोरबी नेशनल हाईवे पर नागडावास गांव में नाकाबंदी कर रोका और चालक को पकड़ लिया। कार को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: शोरूम कर्मचारी बन महंगी कार ले फरार हुए आरोपी को नाकाबंदी कर पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो