scriptख्याति अस्पताल प्रकरण: आरोपी डॉ.वजीराणी का पुलिस रिमांड 25 तक बढ़ाया | Khyaati Hospital case: Additional 4 days remand of accused Dr. Vazirani approved | Patrika News
अहमदाबाद

ख्याति अस्पताल प्रकरण: आरोपी डॉ.वजीराणी का पुलिस रिमांड 25 तक बढ़ाया

-दो और आरोपियों के नाम का खुलासा, घर पर दबिश, जारी होगा लुकआउट नोटिस

अहमदाबादNov 21, 2024 / 10:32 pm

nagendra singh rathore

Dr prashant
ख्याति मल्टी स्पेेशलिटी हॉस्पिटल में 11 नवंबर को 19 लोगों की एंजियोग्राफी फिर 7 लोगों की एंजियोप्लास्टी करने के बाद 2 मरीजों की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी चिकित्सक डॉ.प्रशांत वजीराणी का अतिरिक्त चार दिन तक का रिमांड कोर्ट ने मंजूर किया है। आरोपी का 21 नवंबर तक का रिमांड पूरा होने पर उसे कोर्ट में पेश कर क्राइम ब्रांच ने अतिरिक्त रिमांड की मांग की थी, जिससे कोर्ट ने उसका 25 नवंबर तक का अतिरिक्त रिमांड मंजूर किया है। इस बीच तीन मरीजों ने वस्त्रापुर पुलिस का संपर्क कर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और ठगी का आरोप लगाया है। उनकी सूचनार्थ दर्ज कर क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस मामले में दो और आरोपियों के नाम का खुलासा हुआ है। इन दोनों आरोपियों के घर पर भी क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर जांच शुरू की है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध भी लुक आउट नोटिस जारी किया जाएगा। वांछित चारों आरोपी डॉ.संजय पटोलिया, सीईओ चिराग राजपूत, राजश्री कोठारी विदेश नहीं भाग हैं, उनके देश में ही होने की आशंका है। कार्तिक पटेल पहले से ही विदेश में है।
क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) शरद सिंघल ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में ख्याति मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सीईओ राहुल जैन और मार्केटिंग मैनेजर मिलिंद पटेल की भी लिप्तता सामने आई है। उनकी भूमिका को देखते हुए उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि यह दोनों भी फरार हैं, लेकिन इनके घरों पर भी जांच की जा रही है।सिंघल ने बताया कि 10 नवंबर को अस्पताल की ओर से महेसाणा जिले की कडी तहसील के बोरीसणा गांव में जो मेडिकल शिविर लगाया गया था। वह शिविर आयोजित करने में और फिर मरीजों को अस्पताल लाकर डॉ.प्रशांत वजीराणी से एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी कराने के मामले में सीईओ राहुल जैन और मिलिंद पटेल भी शामिल थे। ऐसे में उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। गांव के शिविर में कौन-कौन उपस्थित था और किन लोगों ने जांच कराई थी उनका भी पता चला है। मरीजों की फाइलों को जब्त किया है।

अस्पताल की ओर से 13 गांवों में लगाए थे कैंप, सबूत मिले

सिंघल ने बताया कि इस अस्पताल की ओर से केवल बोरीसणा गांव ही नहीं बल्कि 13 अलग-अलग गांवों में मेडिकल कैंप लगाए गए थे। वहां जांच कराने वाले मरीजों में से कईयों को अस्पताल बुलाकर उनका पीएमजेएवाई के तहत एंजियोग्राफी करने का भी खुलासा हुआ है। इसके सबूत भी जांच के दौरान मिले हैं।

कार्तिक पटेल के घर से मिली दो शराब की बोतल, पोकर के साधन

क्राइम ब्रांच की छह टीमें इस मामले के आरोपियों के घर पर दबिश देकर जांच कर रही हैं। जांच के दौरान आरोपी व अस्पताल के निदेशक कार्तिक पटेल के घर से विदेशी शराब की दो बोतलें बरामद हुई हैं। इसके अलावा पोकर के साधन बरामद हुए हैं। शराब के मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

आरोपी चिराग राजपूत के घर मिला मिनी बार

ख्याति मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के सीईओ चिराग राजपूत के घर जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को पूरा मिनी बार मिला है। उसमें 40-45 से ज्यादा विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। इस मामले में इसके विरुद्ध भी अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Hindi News / Ahmedabad / ख्याति अस्पताल प्रकरण: आरोपी डॉ.वजीराणी का पुलिस रिमांड 25 तक बढ़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो