scriptGujarat: कच्छ में भारत-पाक सीमा पर तमिलनाडु के युवक को पक़ड़ा, सीमाई इलाकों के नक्शे जब्त | Gujarat: Tamilnadu man caught at India-Pakistan border in Kutch | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: कच्छ में भारत-पाक सीमा पर तमिलनाडु के युवक को पक़ड़ा, सीमाई इलाकों के नक्शे जब्त

Gujarat, Tamilnadu man, India-Pakistan border, Kutch

अहमदाबादAug 30, 2023 / 10:48 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: कच्छ में भारत-पाक सीमा पर तमिलनाडु के युवक को पक़ड़ा, सीमाई इलाकों के नक्शे जब्त

Gujarat: कच्छ में भारत-पाक सीमा पर तमिलनाडु के युवक को पक़ड़ा, सीमाई इलाकों के नक्शे जब्त

Gujarat: Tamilnadu man caught at India-Pakistan border in Kutch

गुजरात पुलिस ने कच्छ जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शंकास्पद स्थिति में घूम रहे तमिलनाडु के एक युवक को पक़़ड़ा। दिनेश लक्ष्मणन थेवर नामक यह युवक तमिलनाडु के थेनी जिले का मूल निवासी बताया जाता है।
सीमा पर मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान कच्छ जिले की रापर तहसील के कुडा आउटपोस्ट से लोद्राणी की ओर जा रहे इस युवक को भारत-पाकिस्तान की सीमा से कुछ ही दूर देखा गया। स्टेट पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने इस युवक को काले थैले के साथ शंकास्पद हालत में पाया। युवक के पास से हाथ से बने कच्छ के सीमाई इलाकों और पाकिस्तान के कुछ इलाकों का नक्शा जप्त किया गया है। इसमें पाकिस्तान के नगरपारकर, इस्लामकोट आदि इलाके दर्शाए गए हैं। पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंटरनेशनल एटीएम कार्ड के साथ इस युवक के पास से स्क्रू़ड्राइवर, स्पैनर, कैंची, कटिंग प्लायर भी मिला है जो सीमा पर कंटीले तारों को काटने में उपयोग में आता है। पुलिस ने थैले से मुंबई से सुरेन्द्रनगर की ट्रेन टिकट, दस हजार रुपए नकद व कुछ खाद्य पदार्थ भी पाया।
कच्छ पूर्व पुलिस के मुताबिक युवक से पूछताछ की जा रही है। इस युवक को बालासर थाने ले जाया गया जहां केन्द्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की। स्थानीय पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे विस्तृत पूछताछ के लिए अन्य स्थल पर ले जाया गया है। सीमावर्ती इलाके में इस युवक को पकड़े जाने को गंभीरता से लिया जा रहा है।
पुलिस का मानना है कि यह युवक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाना चाहता था। हालांकि उसके पाकिस्तान जाने को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, जिस तरह से यह युवक तमिलनाडु से कच्छ तक पहुंचा इससे यह प्रतीत होता है कि यह युवक इंटरनेट के माध्यम से पाकिस्तान स्थित किसी युवती के प्रेम में था और उसे पाने के लिए यह साहस किया होना बताया जाता है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: कच्छ में भारत-पाक सीमा पर तमिलनाडु के युवक को पक़ड़ा, सीमाई इलाकों के नक्शे जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो