मरीज के परिजनों का आरोप है कि अरविंद की जांच के बाद कहा गया कि ब्लॉकेज होने के चलते ऑपरेशन की जरूरत है। रविवार सुबह मरीज को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर से लाने के बाद मरीज को जब आईसीयू में ले जाया गया तो उसकी तबीयत ज्यादा खराब लग रही थी। चिकित्सकों ने भी गंभीर स्थिति की बात भी कही थी। अरविंद के हृदय पर सूजन आने से उसकी तबीयत गंभीर हो गई थी। इसके बाद मरीज की मौत हो गई। मृतक की पत्नी व भाई समेत परिजनों ने अस्पताल पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
परिजनों की मांग, न्याय मिले
अरविंद की मौत से परिजनों में शोक की लहर फैल गई। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है और इसकी जांच की जाए। मौके पर पहुंचे अस्पताल के ट्रस्टी पूर्व विधायक वल्लभ काकडि़या को परिजनों ने घेर कर न्याय की मांग की है। इनका कहना है कि अस्पताल में लाने के दौरान मरीज की सामान्य स्थिति थी और ऑपरेशन के बाद मौत हो गई।
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज, पैनल से पीएम
पीआई चंद्रावाडिया ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। यह मेडिकल लीगल केस है ऐसे में गुजरात मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के आरोपों को ध्यान में लिया है। उसके तहत मृतक का डॉक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया है।