गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ सरदार पटेल का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के मनाने के रूप में निर्णय लिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मार्गदर्शन में गुजरात में आयोजन किया जाएगा।
आयोजन के तहत राज्य के सभी जिलों-महानगरों व 18 एसआरपी समूह के सहयोग से राज्य भर में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। मैराथन दौड़ की शुरुआत में सभी नागरिक राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा सुदृढ़ करने के अपने योगदान के लिए शपथ लेंगे।
इस दिन स्थानीय थाने की ओर से संबंधित इलाके के शहीदों के परिवार व स्कूलों का दौरा किया जाएगा। राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस दिन जिला-शहरों में पुलिस बैण्ड का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग पुलिस ईकाई की ओर से स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों की एकता रैली निकाली जाएगी। राज्य सरकार, विविध स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन, युुवा मंडल, महिला मंडल के सहयोग से राज्यभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।