scriptग्राम पंचायत चुनाव : विजयी प्रत्याशियों के जुलूस निकाले | Gram Panchayat elections : Procession taken out of winning candidates | Patrika News
अहमदाबाद

ग्राम पंचायत चुनाव : विजयी प्रत्याशियों के जुलूस निकाले

मतगणना स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन धज्जियां उड़ती दिखी
 

अहमदाबादDec 21, 2021 / 10:50 pm

Rajesh Bhatnagar

ग्राम पंचायत चुनाव : विजयी प्रत्याशियों के जुलूस निकाले

वडोदरा जिले के दशरथ गांव में विजेता प्रत्याशी के जुलूस में समर्थक।

वडोदरा/जामनगर/जूनागढ़/प्रभास पाटण/राजकोट. राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के तहत मंगलवार को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होने पर विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकाले गए। मतणगणना स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।

बाकरोल में पर्ची उछालने पर कनुभाई बने सरपंच

वडोदारा जिले की 260 ग्राम पंचायतों के चुनाव में मतगणना के बाद वडोदरा तहसील के हिंगलोज गांव में जयश्री रबारी, ऊटिया मेहाद गांव में नटवरसिंह चौहाण सरपंच चुने गए। वाघोडिया तहसील के बाकरोल गांव में कनु नायका व शैलेष नायका को 401-401 वोट मिले। दोनों के नाम की पर्ची उछालने पर कनुभई सरपंच पद पर विजेता घोषित किए गए।
एक वोट से जीते लालुभाई

छोटा उदेपुर जिले की संखेडा तहसील की पीपलसट ग्राम पंचायत के वार्ड 5 में लालु तड़वी ने एक वोट से सदस्य पद का चुनाव जीता।

गर्भवती महिला भी जीती चुनाव
संखेडा तहसील की हांडोद ग्राम पंचायत के वार्ड 7 में गर्भवती महिला रेखा दिल्पेशकुमार पटेल ने चुनाव जीता। मतगणना स्थल पर उन्होंने कहा कि उनकी गर्भावस्था का नवां महीना चल रहा है, गांव के विकास के लिए वे चुनाव मैदान में उतरीं और प्रचार भी किया।
दिव्यांग किरणसिंह भी रहे विजयी

जामनगर. हालार क्षेत्र की 247 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। मतणगणना स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। परिणाम घोषित होने के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ विजेताओं के जुलूस में समर्थक शामिल हुए। जामनगर तहसील की 30 ग्राम पंचायतों के चुनाव में जामनगर के ओशवाल हाईस्कूल में मतगणना हुई। जामनगर जिले की चेला ग्राम पंचायत के वार्ड 4 में सदस्य पद पर दिव्यांग किरणसिंह सोलंकी विजेेता घोषित किए गए। वे जामनगर के जी.जी. अस्पताल में केस बारी पर कार्यरत हैंं।
राजकोट जिले में ग्राम पंचायत चुनावों के तहत मंगलवार को मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ जुलूस निकाले गए। गिर सोमनाथ जिले में भी अलग-अलग स्थानों पर मतगणना हुई।

Hindi News / Ahmedabad / ग्राम पंचायत चुनाव : विजयी प्रत्याशियों के जुलूस निकाले

ट्रेंडिंग वीडियो