उसे देखते हुए अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने सारंगपुर ब्रिज को डेढ़ साल तक के लिए बंद कर करने की घोषणा करते हुए इससे जुड़ी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी। जिसके तहत सारंगपुर ब्रिज दो जनवरी 2025 से 30 जून 2026 तक दोनों ही छोर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।
खोखरा व कालूपुर ब्रिज का उपयोग कर सकेंगे वाहन
सारंगपुर ब्रिज को बंद करने की घोषणा के साथ व्यस्ततम रहने वाले इस ब्रिज के ट्रैफिक को खोखरा व कालूपुर ब्रिज की ओर डायवर्ट किया गया है। गीता मंदिर, गांधी रोड, खाडि़या व शहर की ओर से आने वाले वाहन कागडापीठ थाने से वाणिज्य भवन होते हुए अनुपम-अंबिका ब्रिज (खोखरा ब्रिज) होते हुए एपरल पार्क, अनुपम सिनेमा की ओर जा सकेंगे। या फिर गीता मंदिर से होते हुए कालूपुर सर्कल जाने वाले वाहन सारंगपुर सर्कल से कालूपुर रेलवे स्टेशन के सामने जारी एक तरफ के मार्ग का उपयोग करते हुए मोती महल होटल होकर कालूपुर सर्कल से आगे जा सकेंगे।रखियाल-ओढव से सारंगपुर ब्रिज होकर जाने वाला ट्रैफिक रखियाल चार रास्ते से न्यू कोटन चार रास्ता होकर खोखरा ब्रिज होते हुए कांकरिया व गीता मंदिर की ओर वाहन जा सकेंगे। या फिर वह कालूपुर सर्कल से होकर अलग शहर में मुख्य शहर में प्रवेश कर सकेंगे।