आरती के पूरे समय दर्शन पर रोक इतना ही नहीं, सोमनाथ मंदिर में प्रवेश करने के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ बेरिकेड वाली एक ही पंक्ति की व्यवस्था है। दर्शन करने के बाद श्रद्धालु जाने वाले मार्ग से प्रस्थान करना होगा। किसी भी श्रद्धालु को दर्शन के अलावा मंदिर में देर तक बैठने नहीं देने या देर तक रेलिंग के सहारे खड़े नहीं रहने के लिए विशेष रेलिंग व बेरिकेड लगा दिए गए हैं। इस तरह श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक खड़े या बैठे रहने की जगह उलब्ध नहीं है। उधर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमनाथ मंदिर में सुबह, दोपहर व संध्या में आरती के दौरान श्रद्धालुओं को पूरे समय दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।
चंदन या भस्म स्पर्श कर नहीं लगाने का निर्देश पूजा विधि के दौरान श्रद्धालुओं को चंदन या भस्म स्पर्श कर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। ट्रस्ट के अतिथि गृहों का बुकिंग ऑफिस पर कोरोना वायसर की जनजागरूकता को लेकर बोर्ड-बैनर लगा दिए गए हैं। सभी स्टाफ को मास्क पहन कर ही ड्यूटी करने को कहा गया है।