scriptCorona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज | Corona, Oxygen, Remdesivir, Patient, Banaskantha, Tharad | Patrika News
अहमदाबाद

Corona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज

Corona, Oxygen, Remdesivir, Patient, Banaskantha, Tharad

अहमदाबादMay 04, 2021 / 10:54 pm

Uday Kumar Patel

Corona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज

Corona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज

पालनपुर. प्रदेश स्तर पर कोरोना संक्रमण अपने रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है। इस संक्रमण से बनासकांठा जिला भी नहीं बचा है। शहर से लेकर गांव तक कोरोना के शिकार हुए मरीजों के इलाज के दौरान मेडिकल सुविधाओं में बड़े स्तर पर कमी देखने को मिल रही है। वहीं कुछ ऐसे भी मरीज है जिन्होंने कोरोना को परास्त किया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद भी रेमडेसिवीर इंजेक्शन लिए बगैर कोरोना के संक्रमण की जाल को तोड़ बाहर निकल आए है। थराद के सरकारी रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन के डोज लिए बिना ही
चार मरीज ठीक हुए। इसके पीछे का कारण उनका आत्मविश्वास है बताया जाता है, जिन्होंने कोरोना को केवल रोग के अलावा कुछ नहीं समझा। डॉक्टरों की सफल इलाज के चलते आज ये अपने परिवार के साथ है।
नेसडा गांव के तला गामोट(45) , ईढाटा गांव के रमेश वजीर(38 ), बाहीसरा गांव के पूजा चौहान (60) एवं लेडाऊ गांव की बबी एया (50) को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले के थराद सरकारी रेफरल अस्पताल में
भर्ती किया गया। अस्पताल के चिकित्सक बताते है कि इन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल काफी कम 70 के आप पास आ गया था। हालत देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता जरूरत महसूस हुई। लेकिन डॉक्टर एवं नर्स की सही देखरेख में मरीजों का इलाज किया गया। वहीं मरीजों के दिल से कोरोना डर बाहर निकालने का पूरा प्रयास किया गया और जिसका नतीजा है वे स्वस्थ है। इसके साथ ही थराद के स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मी मरीजों पर पूरी नजर बनाए हुए है।

Hindi News / Ahmedabad / Corona: ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन के बगैर ठीक हुए कोरोना के गंभीर मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो