scriptएनएसयूआई छात्रनेताओं का जीयू में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन | corona, NSUI Protest, PPE kit, GU, AMTS, BRTS Bus closed,online exam | Patrika News
अहमदाबाद

एनएसयूआई छात्रनेताओं का जीयू में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन

corona, NSUI Protest, PPE kit, GU, AMTS, BRTS Bus closed, demand postponed exam, online exam, -बढ़ते कोरोना केस के चलते परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग

अहमदाबादMar 18, 2021 / 11:16 pm

nagendra singh rathore

एनएसयूआई छात्रनेताओं का जीयू में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन

एनएसयूआई छात्रनेताओं का जीयू में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन

अहमदाबाद. अहमदाबाद सहित गुजरातभर में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रनेताओं ने गुरुवार को पीपीई किट पहनकर गुजरात विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया।
इसकी अगुवाई करने वाले छात्रनेता नारण भरवाड़ का कहना है कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इस बीच भी जीयू सहित ज्यादातर विश्वविद्यालय की ओर से ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा रही हैं।
कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख अहमदाबाद, सूरत में एएमटीएस और बीआरटीएस बसें भी बंद कर दी। ऐसे में परीक्षार्थी घर से परीक्षा केन्द्र तक कैसे पहुंचे वह भी समस्या है। गुरुवार को इस निर्णय के चलते अहमदाबाद में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। जिसके चलते विरोध दर्शाने को और परीक्षाएं या तो स्थिति सामान्य होने तक स्थगित की जाएं या फिर ऑनलाइन लेने की मांग के साथ पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन किया। परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। इस बीच शाम को सरकार की ओर से किए गए आठ शहरों में परीक्षा स्थगित करने करने के निर्णय को छात्रसंगठन ने सराहा है।
महापौर से एएमटीएस, बीआरटीएस बसें शुरू करने की मांग
एनएसयूआई के एक अन्य छात्रनेताओं के दल ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक भाविक सोलंकी की अगुवाई में महापौर किरीट परमार से गुरुवार को मुलाकात कर शहर में बंद की गई एएमटीएस और बीआरटीएस बसों को फिर से शुरू करने की मांग की है। छात्रसंगठन की ओर से जीयू व अन्य विश्वविद्यालयों की चल रही परीक्षाओं का हवाला देते हुए यह मांग की।

Hindi News / Ahmedabad / एनएसयूआई छात्रनेताओं का जीयू में पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो