scriptCorona: गुजरात में कोरोना के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 का एक भी एक्टिव केस नहीं, तीनों बुजुर्ग स्वस्थ | Corona: No any active case of new sub-variant BF.7 in Gujarat | Patrika News
अहमदाबाद

Corona: गुजरात में कोरोना के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 का एक भी एक्टिव केस नहीं, तीनों बुजुर्ग स्वस्थ

Corona, No active case, new sub-variant, Gujarat

अहमदाबादDec 21, 2022 / 10:53 pm

Uday Kumar Patel

Corona: गुजरात में कोरोना के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 का  एक भी एक्टिव केस नहीं,  तीनों बुजुर्ग स्वस्थ

Corona: गुजरात में कोरोना के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 का एक भी एक्टिव केस नहीं, तीनों बुजुर्ग स्वस्थ

Corona: No any active case of new sub-variant BF.7 in Gujarat

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट बीएफ .7 से सतर्कता बरतने की सलाह दी है। हालांकि विभाग ने इससे नहीं घबराने की बात भी कही है क्योंकि गुजरात में पिछले कुछ माह में सामने आए इस सब वैरिएंट के तीनों मरीज होम आईसोलेशन में ही ठीक हो गए। ये तीनों ही बुजुर्ग हैं। अब राज्य में इस वैरिएंट का एक भी एक्टिव (सक्रिय) मामला नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में 60 वर्षीय पुरुष को कोरोना की पुष्टि के बाद नए सब वैरिएंट की आशंका के चलते जीनोम सीक्वेंस भेजे गए। गत 20 सितंबर को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज को खांसी की शिकायत थी जिसे होम आइसोलेशन में रखकर ठीक किया गया। उधर वड़ोदरा में 61 वर्षीय महिला का टेस्ट कराए जाने पर गत 19 नवंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। होम आइसोलेशन में इलाज कराने के बाद यह महिला भी स्वस्थ हो गई। इसके बाद अहमदाबाद में 57 वर्षीय पुरुष की गत 11 नवंबर को कोविड की जांच कराने के बाद पॉजिटिव आई थी। जीनोम सीक्वेंस के लिए नमूने लैब में भेजे जाने पर सोमवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह मरीज भी होम आईसोलेशन में ही रहकर ठीक हो गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सामान्य उपचार से ही तीनों ही मरीज ठीक हो गए हैं इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं। लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Ahmedabad / Corona: गुजरात में कोरोना के नए सब वैरिएंट बीएफ.7 का एक भी एक्टिव केस नहीं, तीनों बुजुर्ग स्वस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो